हरियाणा के रास्ते दिल्ली से अमृतसर तक दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, केवल 2 घंटे में पूरा होगा सफर; देखे पूरा रूट

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से अमृतसर के बीच ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. केंद्र सरकार ने दिल्ली से अमृतसर तक बुलेट ट्रेन चलाने की दिशा में एक और कदम बढ़ा दिया है. इसके लिए हाल ही में ड्रोन से सर्वे किया गया है. सर्वे कर के इसके रूट और ट्रैक के लिए अधिग्रहण की जाने वाली जमीन से संबंधित रिपोर्ट तैयार की गई है.

bullet train

इस रूट की लंबाई लगभग 476 किलोमीटर होगी. बुलेट ट्रेन किस जिले में कितने नाले, नहरें, ड्रेन, सड़क मार्ग, रेलवे ट्रैक, स्टेट हाईवे, एक्सप्रेसवे और नेशनल हाईवे को क्रॉस करेगी, कहां सुरंग बनेगी, कहां स्टेशन बनेंगे; इन सभी जानकारियों से संबंधित डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार की जा रही है.

हर जिले में होगा एक स्टेशन

हरियाणा के रास्ते दिल्ली से अमृतसर तक के रूट में हर जिले में एक स्टेशन बनाया जाएगा. इससे पहले बुलेट ट्रेन को बहादुरगढ़ के रास्ते चलाने का सर्वे किया गया था. इसमें दिल्ली से वाया बहादुरगढ़ रोहतक- जींद- अमृतसर तक इसका सर्वे किया गया था लेकिन इस प्रोजेक्ट के कमर्शियल विजन के तहत अब दिल्ली- अमृतसर बुलेट ट्रेन, दिल्ली से हरियाणा के झज्जर, सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र और अंबाला जिलों के कुल 136 गावों से गुजरेगी और 175 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.

दो घंटे में पूरा होगा सफर

बुलेट की तर्ज पर यह ट्रेन सीधी चलेगी. इसके अनुसार ही, रूम डिजाइन किया गया है. बुलेट ट्रेन का रूट 400 किमी प्रति घंटे की स्पीड के हिसाब से डिजाइन किया जाएगा. जिस पर बुलेट ट्रेन 350 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी. बुलेट ट्रेन की शुरुआत के बाद दिल्ली से अमृतसर के सफर में लगने वाला 5 घंटे का समय घटकर 2 घंटे रहने की उम्मीद है. इस प्रोजेक्ट पर 61 हजार करोड़ की लागत राशि खर्च होने का अनुमान है.

ग्रीन फील्ड में बनने वाले इस हाई स्पीड कॉरिडोर के लिए सर्वे का काम आईआईएम रिसर्च दिल्ली की ओर से किया जा रहा है, जिनकी 12 टीमें पंजाब में पहुंची हुई हैं. बुलेट ट्रेनों के लिए समर्पित 55 फीट चौड़ा रेलवे ट्रैक होगा. वहीं, किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए रेलवे ट्रैक के दोनों तरफ से बाड़ लगा दिया जाएगा क्योंकि ट्रेन की अधिकतम गति 350 किमी प्रति घंटा होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!