AAP को दिल्ली में बड़ा झटका, इन नेताओं समेत 500 कार्यकर्ता BJP में हुए शामिल; इस वजह से उठाया कदम

नई दिल्ली | मौजूदा समय में आम आदमी पार्टी (AAP) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. एक तरफ जहां पहले ही दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जेल में हैं तो दूसरी तरफ आप नेता संजय भी इस वक्त ईडी के शिकंजे में हैं. दरअसल, रविवार को पार्टी के कई बड़े नेताओं समेत राजेंद्र नगर, करोल बाग और नांगलोई विधानसभा क्षेत्रों से 500 से ज्यादा कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो गए हैं. साथ ही, पार्टी छोड़ते हुए इसका कारण भी बताया है.

aap

ये नेता हुए बीजेपी में शामिल

रविवार को आप ने अपने समर्थकों विजय टाइटलर, डॉ. चंद्रकांता, ज्योति बड़ीवाल, भारती राछौया, राजबीर, हेमराज राठौड़, अमरजीत सिंह, शाह आलम, अक्षय कुमार, किशन कुमार के साथ भाजपा प्रदेश कार्यालय में कमल का दामन थाम लिया. इन नेताओं ने कहा कि वे सीएम अरविंद केजरीवाल की भ्रष्ट नीतियों से परेशान होकर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों से प्रभावित होकर बीजेपी में शामिल हुए हैं.

पिछले हफ्ते इन नेताओं ने छोड़ी पार्टी

आपको बता दें कि पिछले हफ्ते भी दिल्ली आम आदमी पार्टी के कई बड़े नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हुए थे. भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं में नई दिल्ली जिला अध्यक्ष सूरजभान, लोकसभा संगठन मंत्री राजकुमार, सचिव नकुल सागवान, ग्रेटर कैलाश विधानसभा अध्यक्ष धर्मवीर, चिराग दिल्ली वार्ड अध्यक्ष करम सिंह, वार्ड संगठन मंत्री चतर सिंह और अन्य कार्यकर्ता शामिल हैं.

अखिल भारतीय वाल्मिकी समाज विकास परिषद के उपाध्यक्ष विजय वाल्मिकी, महरौली विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी राधेश्याम, ग्रीन पार्क वार्ड से पूर्व निगम प्रत्याशी गगन गोहर, सामाजिक कार्यकर्ता सूर्यभान यादव, जितेंद्र वाल्मिकी और कुणाल चड्ढा बीजेपी में शामिल हुए थे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!