CBSE 10th-12th Board Exam Date: श‍िक्षा मंत्री ने एग्‍जाम को लेकर की ये बड़ी घोषणा

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के खतरे के दौरान बोर्ड की परीक्षाएं भी सिर पर खड़ी है. CBSE बोर्ड के एग्जाम को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने छात्रों और पेरेंट्स की राय ली. आज केंद्रीय शिक्षा मंत्री CBSE बोर्ड के एग्जाम की तिथियों का ऐलान करने वाले हैं. इससे पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने ए एन आई को एक बयान दिया था जिसमें कहा गया था कि हम प्रयास करेंगे कि कल तक परीक्षा की तिथियां घोषित कर सकें.

CBSE

इस दिन हो सकती है डेट शीट जारी

सूत्रों से पता चला है कि 31 दिसंबर को CBSE बोर्ड की परीक्षाओं की डेटशीट जारी की जा सकती है. साथ ही उन्होंने कहा कि देश में अभी भी कुछ क्षेत्र ऐसे हैं जहां पर इंटरनेट और स्मार्टफोन की सुविधाएं उपलब्ध नहीं है. इसलिए ऑनलाइन परीक्षाओं पर अभी कोई विचार नहीं है. फिलहाल ऑफलाइन माध्यम से लिखित परीक्षाएं ही करवाई जाएंगी.

सभी विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन परीक्षा देना मुश्किल

केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ निशंक ने कहा कि अभिभावकों, विद्यार्थियों और राज्य सरकारों से सुझाव लेने के पश्चात कल हम बोर्ड परीक्षा के लिए रोड मैप का ऐलान करने वाले हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते ऑनलाइन शिक्षण के लिए हम 33 करोड़ छात्रों को लाने के लिए चैनेलाइज कर चुके हैं. लेकिन अभी भी सभी बच्चों तक ऑनलाइन नहीं पहुंचा जा सकता.

ऑफलाइन परीक्षा को प्राथमिकता

इसलिए केंद्र सरकार चाहती है कि नियमित परीक्षाएं आयोजित करवाई जाए. ऑनलाइन परीक्षा ना ली जाएं. केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ निशंक ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते भी देश में जे ई-नीट की परीक्षाओं को सफलतापूर्वक आयोजित करवाया गया. साथ ही CBSE बोर्ड की बची हुई परीक्षाओं को भी इसी दौरान आयोजित करवाया गया. आपको बता दें कि यह सभी परीक्षाएं कोविड-19 की गाइडलाइंस के मद्देनजर आयोजित की गई थी.

छात्रों के लिए कोरोना वैक्सीन की मांग

10वीं और 12वीं की CBSE बोर्ड की परीक्षाओं के संबंध में अभी भी अभिभावकों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है. उनके अनुसार कोरोना के चलते जिस तरीके से बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन हुई है उससे अभी तक बच्चों की तैयारियां पूरी नहीं हो पाई है. इसके अतिरिक्त कोरोना का खतरा भी अभी तक टला नहीं है. अभिभावकों की मांग है कि पहले उनके बच्चों को कोरोना वैक्सीन दी जाए उसके बाद ही परीक्षा के लिए बुलाया जाए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!