केंद्रीय कर्मचारियों को HRA में बढ़ोतरी की मिल सकती है खुशखबरी, जानें कब से होगा लागू

नई दिल्ली | त्योहारी सीजन पर केंद्र की मोदी सरकार ने अपने कर्मचारियों को महंगाई भत्ते (DA) में 4 फीसदी बढ़ोतरी की सौगात दी थी जिसके बाद कर्मचारियों का डीए 42% से बढ़कर 46% हो गया है. इसके बाद, केन्द्रीय कर्मचारियों को एक और बड़ी सौगात का इंतजार है. कर्मचारी अपने हाउस अलाउंस रेट (HRA) में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे हैं. इस संबंध में केंद्र सरकार की ओर से एक ताजा अपडेट सामने आई है.

500 Rupee Notes Rupay

कब होगी बढ़ोतरी

सातवे वेतन आयोग में HRA में बढ़ोतरी को लेकर कुछ जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं. इसके अनुसार जब महंगाई भत्ता 50% या इससे ज्यादा हो तब हाउस अलाउंस रेट को भी रिवाइज किया जाएगा. इसमें बढ़ोतरी के लिए तीन श्रेणियों में शहरों को विभाजित किया गया है.

ये श्रेणी X, Y और Z है. अगर कर्मचारी X श्रेणी के शहर या कस्बे में रह रहा है तो उसका HRA बढ़कर 30% हो जाएगा. इसी तरह Y श्रेणी के लिए 20% और Z श्रेणी के लिए 10% HRA मिलेगा. वर्तमान में डीए की दर 50 प्रतिशत से नीचे है तो X, Y और Z श्रेणियों को क्रमश 27,18 और 9 प्रतिशत हाउस अलाउंस मिल रहा है.

2024 में मिल सकती है खुशखबरी

अगर सबकुछ सही रहा तो नए साल यानि 2024 की पहली छमाही में केन्द्रीय कर्मचारियों को HRA में बढ़ोतरी की खुशखबरी मिल सकती है. फिलहाल डीए 46% है और ऐसा अनुमान है कि सरकार साल 2024 की पहली छमाही के लिए महंगाई भत्ते में 4% की बढ़ोतरी करेगी.

अगर ऐसा हुआ तो डीए बढ़कर 50% हो जाएगा. इसका मतलब हुआ कि 50% डीए के साथ ही केन्द्रीय कर्मचारियों का HRA भी बढ़ेगा. कुल मिलाकर हम कह सकते हैं कि साल 2024 में कर्मचारियों को HRA में बढ़ोतरी की सौगात निश्चित तौर पर मिलेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!