जल्द मिल सकता है केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, सैलरी मे हो सकती है 8000 रूपये की बढ़ोतरी

नई दिल्ली। केंद्रीय कर्मचारियों को जल्द ही एक अच्छी खबर मिलने वाली है. सरकार ने अभी हाल ही में डीए में वृद्धि की थी. बता दे कि डीए को बढ़ाकर 31 फ़ीसदी से 34 फ़ीसदी कर दिया गया. वहीं अब कर्मचारी उम्मीद लगा रहे है कि जल्द ही सरकार कर्मचारियों का न्यूनतम बेसिक वेतन भी बढ़ाने वाली है.

OFFICE

केंद्र सरकार जल्द देने वाली है केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा 

अभी कर्मचारियों को न्यूनतम बेसिक वेतन 18000 रूपये मिल रहा है, कर्मचारियों द्वारा मांग की जा रही है कि इसे बढ़ाकर 26000 रूपये कर दिया जाए. केंद्र सरकार के कर्मचारियों की यूनियन लंबे समय से न्यूनतम बेसिक वेतन बढ़ाने की मांग कर रही है. वहीं सरकार से फिटमेंट फैक्टर को भी 2.57% से बढ़ाकर 3.68% करने की मांग की जा रही है. फिटमेंट फैक्टर के बढ़ने से कर्मचारियों की सैलरी ऑटोमेटिकली बढ़ जाएगी.

यदि सरकार द्वारा केंद्रीय कर्मचारियों के फिटमेंट फैक्टर में इजाफे की घोषणा की जाती है तो कर्मचारियों के वेतन में बड़ी बढ़ोतरी होगी. इससे कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन 8000 रूपये बढ़ जाएगा, यानी कर्मचारियों को 18000 रूपये के स्थान पर 26000 रूपये वेतन मिलेगा. फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाकर 3.68 यदि कर दिया जाता है तो कर्मचारियों का मूल वेतन 26000 रूपये हो जाएगा. यदि उनका न्यूनतम वेतन 18000 रूपये है तो भत्तो को छोड़कर, उनको 2.57% फिटमेंट के अनुसार 46260 रुपए मिलेंगे. यदि यह फिटमेंट फैक्टर 3.68 है तो उनको 95680 रुपये ( 26000×3.68) सैलरी के रूप में मिलेंगे. केंद्रीय मंत्रिमंडल की तरफ से जून 2017 में 34 संशोधनों के साथ सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को मंजूरी दी गई थी. इसके तहत एंट्री लेवल बेसिक पे 7000 रूपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 18000 रूपये प्रतिमाह कर दिया गया था. जिस वजह से उच्चतम स्तर यानी सचिव को 90000 हजार से बढ़कर 2.5 लाख रूपये मिले थे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!