मोदी सरकार ने किसानों को दी एक और बड़ी खुशखबरी, खाद पर जारी रहेगी सब्सिडी

नई दिल्ली | केन्द्र की मोदी सरकार ने त्योहारी सीजन पर किसानों को एक और बड़ी खुशखबरी दी है. सरकार ने रबी सीजन के लिए फर्टिलाइजर सब्सिडी को मंजूरी देते हुए देश के करोड़ों किसानों के हित में एक और फायदेमंद फैसला लिया है. बता दे केन्द्र के इस फैसले से सरकारी खजाने पर 22,303 करोड़ रूपए का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा.

Anurag Thakur

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंदीय मंत्रिमंडल और सीसीईए की बैठक में इससे जुड़े प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है. इससे इंटरनेशनल मार्केट में बढ़ती हुई फर्टिलाइजर की कीमतों का प्रभाव भारतीय किसानों पर नहीं पड़ेगा. वहीं, रबी सीजन 2023-24 के लिए न्यूट्रिएंट बेस्ट सब्सिडी (NBS) फिक्स करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बैठक के बाद कहा कि एनबीएस पॉलिसी के तहत फिक्स किए गए रेट रबी के सीजन के लिए एक अक्टूबर से 31 मार्च 2024 तक रहेंगे. आगामी रबी सीजन के लिए नाइट्रोजन पर प्रति किलो 47.2 रुपये, फॉस्फोरस पर 20.82 रुपये, पोटाश पर 2.38 रुपये और सल्फर पर 1.89 रुपये प्रति किलो सब्सिडी दी जाएगी.

उन्होंने बताया कि रबी सीजन के लिए DAP पर 45 रुपये प्रति टन की अतिरिक्त सब्सिडी दी जाएगी. इससे किसानों को डीएपी 1350 रुपये प्रति बैग के पुराने रेट पर ही मिलेगी. इसी प्रकार किसानों को NPK 1470 रुपये प्रति बैग और एसएसपी 500 रुपये प्रति बैग पर उपलब्ध होगा.

ठाकुर ने बताया कि यूरिया की क़ीमत में भी कोई इजाफा नहीं किया गया है. वहीं, एनओपी अब 1700 रुपये के बजाय 1655 रुपये प्रति बैग मिलेगा यानि कीमत 45 रूपए कम हुई है. देश में बनने वाले एसएसपी पर भी फ्रेट सब्सिडी जारी रहेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!