केन्द्र सरकार ने तय की 74 दवाओं की नई रेट लिस्ट, यहाँ देखे किस दवा की कीमत घटी

नई दिल्ली | केन्द्र सरकार ने कई जीवनरक्षक दवाओं का रेट निर्धारित कर आमजन को बड़ी राहत प्रदान की है. दवाओं की कीमत निर्धारित करने वाली सरकारी नियामक एजेंसी राष्ट्रीय दवा मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (NPPA)ने अपनी 109वीं बैठक के बाद यह निर्णय लिया है. प्राधिकरण ने 21 फरवरी को हुई बैठक के आधार पर दवाओं के (कीमत नियंत्रण) आदेश 2013 के तहत कीमतें निर्धारित कर दी है. सरकार के इस कदम से कैंसर, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर जैसी कई बीमारियों की दवाओं की कीमत में गिरावट दर्ज होगी.

Tablet Medicine

NPPA ने जिन दवाओं की कीमत निर्धारित की है उनमें एस्ट्राजेनका कंपनी की डायबिटीज की दवा डेपाग्लीफ्लोजन और मेटाफॉर्मिन की एक गोली का रेट 27.75 रुपए तय किया है जबकि वर्तमान में यह गोली 33 रुपए की कीमत पर बिक रही है. इसी तरह ब्लड प्रेशर की दवा एल्मिसार्टन और बिसोप्रोलोल की एक गोली की कीमत 10.92 रुपए तय की है जबकि वर्तमान में इसका बाजार रेट 14 रुपए है.

कैंसर के इंजेक्शन की कीमत आधी

NPPA द्वारा मूल्य की सीमा तय करने के बाद कंपनियां इन 74 दवाओं की कीमत को इससे ज्यादा नहीं रख सकती है. प्राधिकरण के इस फैसले से कैंसर के एक इंजेक्शन की कीमत में आधे से भी ज्यादा की गिरावट दर्ज होगी. कैंसर मरीज के लिए कीमोथेरेपी में काम आने वाले इंजेक्शन फिलग्रास्टिन की कीमत 1034.51 रूपए निर्धारित की गई है.

बता दें कि इस इंजेक्शन की अलग- अलग कंपनियों की अलग- अलग कीमत है. एनक्यूर फर्मास्युटिकल ने इस कंपोजिशन के एक इंजेक्शन का बाजार रेट 2800 रुपए रखा है जबकि लूपिन कंपनी वाला इंजेक्शन लुपफिल की कीमत 2562 रूपए है. वहीं, सन फार्मा कंपनी ने इस कंपोजिशन वाले इंजेक्शन एक्सफिल की कीमत 2142 रुपये रखी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!