Airtel ग्राहकों को लगा बड़ा झटका, जल्द महंगे होंगे ये रिचार्ज प्लान्स

गेजैट डेस्क | देश में एक बार फिर से मोबाइल फोन के कॉल और डाटा की दरों में वृद्धि की जा सकती है. बता दे कि भारतीय एयरटेल (Airtel) के चेयरमैन सुनील मित्तल ने कहा कि इस साल के मध्य में सभी तरह के प्लान की कीमतों में वृद्धि की जा सकती है. वही, पहले ही पिछले महीने कंपनी ने 28 दिन वाले न्यूनतम रिचार्ज प्लान की कीमतों में 57 फ़ीसदी की वृद्धि की है. जिसके बाद प्लान की कीमत बढ़कर 155 रूपये हो गई है. मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में मित्तल ने कहा कि दूरसंचार कारोबार में फायदा अभी काफी कम है.

AIRTEL

महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

इसी वजह से इस साल टैरिफ बढ़ने का अनुमान है. साथ ही उन्होंने बताया कि यह सभी प्लान पर लागू होगा. कंपनी ने ढेर सारी पूंजी लगाई है. ऐसा करने से बैलेंस शीट भी काफी मजबूत हुई है, परंतु पूंजी पर रिटर्न काफी कम मिल रहा है. इस वजह से जरूरी हो गया है कि रिचार्ज प्लान की कीमतों में वृद्धि की जाए. इस कम रिटर्न के नियम को बदलना है. लोग दूसरी चीजों पर जितना खर्च कर रहे हैं, उसकी तुलना में टैरिफ पर काफी कम खर्च है.

वेतन बढ़ गए हैं, किराए भी बढ़ गए हैं. लोग लगभग बिना भुगतान किए 30GB डेटा का उपयोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमें देश में मजबूत दूरसंचार कंपनी की आवश्यकता है, इसके लिए टैरिफ प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी अनिवार्य है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!