IPL 2023 से पहले मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका, जसप्रीत बुमराह इंजरी की वजह से हुए बाहर

स्पोर्ट्स डेस्क | IPL 2023 से पहले ही मुंबई इंडियंस को एक बड़ा झटका लगा है. बता दें कि टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपनी इंजरी की वजह से सोल्वे सीजन से बाहर हो गए हैं. पिछले लंबे समय से ही बुमराह क्रिकेट से दूर है. उन्होंने अपना आखिरी मैच सितम्बर 2022 में खेला था. तब से वह क्रिकेट के मैदान से दूरी बनाए हुए हैं.

Jasprit Bumrah

इसके बाद से बुमराह (Jasprit Bumrah) ने एशिया कप 2022, टी20 वर्ल्ड कप 2022 मिस किया. बुमराह मुंबई इंडियंस के मुख्य तेज गेंदबाज है. पिछले सीजन में भले ही मुंबई का प्रदर्शन खराब रहा हो, परंतु बुमराह ने काफी शानदार गेंदबाजी की थी.

आईपीएल शुरू होने से पहले मुंबई इंडियंस को लगा बड़ा झटका

बुमराह ने IPL 2022 के 14 मैचों में गेंदबाजी करते हुए 15 विकेट हासिल किए थे. ऐसे में अबकी बार उनके ना खेलने से मुंबई इंडियंस का बॉलिंग डिपार्टमेंट इतना स्ट्रांग नहीं होगा. चोट की गंभीरता को देखते हुए बीसीसीआई मेडिकल टीम ने डॉक्टर के साथ सलाह करके सर्जरी को विकल्प के रूप में सुझाया है.

बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने इंसाइडस्पोर्ट से बात करते हुए कहा कि अभी उनकी स्थिति अच्छी नहीं है और इसमें सुधार भी नहीं आ रहा है, अभी उन्हें ठीक होने में 4 से 5 महीने का समय लग सकता है.

काफी समय से सेहत में सुधार का इंतजार कर रही थी BCCI

पिछले कुछ समय से हालत में सुधार का इंतजार किया जा रहा है, परंतु अब मेडिकल टीम ने उन्हें सर्जरी का रास्ता अपनाने की सलाह दी है. इस तरह एक मौका होगा कि वह विश्व कप के लिए फिट हो सकते हैं. बुमराह बीते करीब पांच-  छह महीनों से क्रिकेट से दूर चल रहे है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी T20 इंटरनेशनल सितम्बर 2022 में उन्होंने खेला था. इसी मैच में वह चोटिल हुए थे, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई सीरीज में बुमराह ने चोट के बाद वापसी की थी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!