दिल्ली पहुंचे सीएम खट्टर ने पीएम मोदी के सामने रखी बड़ी मांग, सीएम भगवंत मान ने भी दिया समर्थन

नई दिल्ली । हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल शनिवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित मुख्यमंत्रियों और उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों के संयुक्त सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे. सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से हरियाणा के लिए अलग हाईकोर्ट बनाने की मांग की. वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी पंजाब के लिए अलग से हाईकोर्ट स्थापित करने की मांग की.

modi khattar

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि अलग- अलग हाईकोर्ट स्थापित करना समय की मांग है और अलग- अलग हाईकोर्ट स्थापित करने के लिए दोनों राज्य केन्द्रीय गृह मंत्रालय को विधिवत रूप से प्रस्ताव भेजेंगे. इसके अलावा उन्होंने न्यायिक अधिकारियों की नियुक्ति हाईकोर्ट के बजाय हरियाणा लोक सेवा आयोग से करवाने की भी मांग रखी.

बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम मनोहर लाल ने कहा कि संयुक्त सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी के सामने हरियाणा के लिए अलग हाईकोर्ट स्थापित करने की मांग रखी गई है. इसके अलावा हरियाणा में न्यायिक अधिकारियों की चयन प्रक्रिया हाईकोर्ट से करने की बजाय हरियाणा लोक सेवा आयोग से करवाने की भी मांग रखी गई है. उन्होंने बताया कि संयुक्त सम्मेलन में चंडीगढ़ के लिए भी अलग से उच्च न्यायालय स्थापित करने की मांग उठी है.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि मुख्यमंत्रियों व मुख्य न्यायाधीशों की संयुक्त बैठक की कार्यसूची में शामिल सात विषयों पर चर्चा हुई. न्यायालयों की आधारभूत संरचना के लिए बजट उपलब्धता के संदर्भ में हरियाणा के प्रति संतोष व्यक्त किया गया है और हरियाणा में न्यायालयों की ई-प्रणाली को राजस्व विवरण से जोड़ने के सुझाव को उपयोगी बताया गया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!