चौतरफा महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी को बड़ा झटका, इतने रुपए बढ़ी CNG की कीमत

नई दिल्ली । महंगाई की चौतरफा मार झेल रही आम जनता को एक और बड़ा झटका लगा है. बता दें कि दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में CNG गैस 2.28 रुपए प्रति किलो महंगी हो गई है. पिछले 45 दिनों में तीसरी बार CNG की कीमत में इजाफा हुआ है. दिल्ली में CNG की कीमत पहले 49.76 रुपए प्रति किलो थी,जो अब बढ़कर 52.04 रुपए प्रति किलो हो गई है.

CNG PUMP BHIWANI

इसके साथ ही गाजियाबाद, नोएडा व ग्रेटर नोएडा में पहले जहा CNG के लिए 56.02 रुपए प्रति किलो चुकाने होते थे तो वहीं अब 58.58 रुपए प्रति किलो चुकाने होंगे. बढ़ी हुई कीमत रविवार सुबह 6 बजें से लागू हो गई है.

पिछले 45 दिनों में दिल्ली में CNG की कीमत में प्रति किलो 6.84 रुपए की बढ़ोतरी हो चुकी है. पिछले महीने 1 और 13 अक्टूबर को CNG के दाम बढ़े थे और अब 14 नवंबर को तीसरी बार कीमत में इजाफा हुआ है. बता दें कि इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के बाद और भी कई कंपनियां CNG के दाम बढ़ा सकती है. इससे कई अन्य राज्यों में भी CNG की कीमत में बढ़ोतरी हो सकती है. पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों के बीच अब CNG की बढ़ी हुई कीमत ने आम आदमी का घर से वाहन निकालना मुश्किल कर दिया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!