हरियाणा से मेट्रो के जरिए दिल्ली पहुंचना होगा और भी आसान, 2 नए कॉरिडोर का होगा निर्माण

नई दिल्ली | हरियाणा सहित दिल्ली- NCR के मेट्रो यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. बहुत जल्द मेट्रो यात्रियों को दो नए कॉरिडोर की सौगात मिलेगी, जिससे उनका सफर और अधिक आसान हो जाएगा. केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में जिस कॉरिडोर पर काम करने को मंजूरी मिली है, उनमें लाजपत नगर से साकेत जी ब्लॉक और इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ कॉरिडोर शामिल हैं. इससे जहां मेट्रो कनेक्टिविटी में इजाफा होगा तो वहीं राजधानी दिल्ली के लोग जरूरत के हिसाब से दोनों कॉरिडोर का फायदा सफर को बेहतर बनाने के लिए ले पाएंगे.

Metro

हरियाणा को भी मिलेगा फायदा

इन मेट्रो कॉरिडोर के निर्माण से न केवल दिल्ली की जनता को बल्कि हरियाणा के बहादुरगढ़ और इसके आसपास के लोगों को भी बहुत फायदा पहुंचेगा. इस प्रोजेक्ट का कुल बजट 8,399 करोड़ रूपए है और इसका निर्माण कार्य 2029 तक पूरा होने की संभावना है.

बनेंगे 8 स्टेशन

8.4 किलोमीटर लंबे लाजपत नगर से साकेत जी ब्लॉक एलिवेटेड कॉरिडोर पर 8 स्टेशन बनेंगे. इंद्रलोक- इंद्रप्रस्थ लाइन हरियाणा के बहादुरगढ़ क्षेत्र को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगी, जिससे यात्रियों को इंद्रप्रस्थ के साथ- साथ विभिन्न मध्य और पूर्वी दिल्ली डेस्टिनेशन तक सीधी पहुंच के लिए ग्रीन लाइन पर चढ़ने में मदद मिलेगी. वहीं, इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ कॉरिडोर 12.4 Km लंबा होगा और इस पर 10 स्टेशन होंगे.

इंटरचेंज स्टेशन की सुविधा मिलेगी

इसके अलावा, इंद्रलोक, नबी करीम, नई दिल्ली, दिल्ली गेट, इंद्रप्रस्थ, लाजपत नगर, चिराग दिल्ली और साकेत जी ब्लॉक में 8 नए इंटरचेंज स्टेशन भी बनेंगे. इससे दिल्ली मेट्रो नेटवर्क की सभी परिचालन लाइनों के बीच इंटर- कनेक्टिविटी में सुधार हो सकेगा. इस कॉरिडोर का निर्माण कार्य मार्च, 2026 तक चरणों में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!