धूमधाम से हुई दिग्विजय चौटाला की शादी, दादा OP चौटाला के इंतजार में तरसती रह गई आंखें

नई दिल्ली | हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के भाई दिग्विजय चौटाला की शादी का रंगारंग कार्यक्रम 15 मार्च को दिल्ली में आयोजित हुआ. इस शादी समारोह में पूरी हरियाणा सरकार शामिल हुई. सीएम मनोहर लाल समेत गठबंधन सरकार के विधायकों के अलावा कई अन्य बड़े नेताओं ने शिरकत की.

Webp.net compress image 8

शादी समारोह में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला, पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल समेत कई अन्य बॉलीवुड स्टार्स पहुंचे. इस समारोह में पंजाबी सिंगर्स ने अपनी प्रस्तुति से महफ़िल में रौनक लगा दी. इस शादी समारोह में पहुंचने का किसी का सबसे ज्यादा इंतजार था लेकिन उस शख्स के इंतजार में आंखें तरसती रह गई.

इस शादी समारोह में पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला और अभय चौटाला समेत उनके पूरे परिवार के सदस्यों के पहुंचने की उम्मीद लगाई गई थी. बाकायदा शादी के लिए खुद दिग्विजय चौटाला और अजय चौटाला कार्ड देने ओमप्रकाश चौटाला के घर पहुंचे थे लेकिन ओमप्रकाश चौटाला और अभय चौटाला नहीं पहुंचे.

इस शादी समारोह में बीजेपी समेत तमाम विपक्षी दलों के बड़े नेता पहुंचे थे लेकिन तमाम अटकलों के बीच ओमप्रकाश चौटाला का शादी समारोह में नहीं पहुंचना हर किसी को हैरत में डाल रहा है. हालांकि, परिवर्तन पदयात्रा निकाल रहे अभय चौटाला ने पहले ही शादी में शामिल होने से साफ इंकार कर दिया था. उन्होंने कहा था परिवर्तन पदयात्रा का कार्यक्रम पहले तय किया गया था जबकि शादी का कार्यक्रम बाद में तय हुआ था. ऐसे में वह यात्रा को बीच में छोड़कर कहीं नहीं जाएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!