शराब को लेकर दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, इतने दिन ठेके रहेंगे बंद

नई दिल्ली | दशहरा को देखते हुए दिल्ली सरकार के आबकारी आयुक्त कार्यालय की ओर से राजधानी में सभी लाइसेंसी शराब की दुकानों को 5 अक्टूबर को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. इस दिन को विभाग द्वारा ड्राइ डे घोषित किया गया है. आयुक्त कार्यालय द्वारा जारी आदेश में 5 अक्टूबर को सभी प्रकार की लाइसेंस की दुकानें बंद रहेंगी. साथ ही, 9 व 24 अक्टूबर, 8 व 24 नवंबर को सभी दुकानें बंद रखने के आदेश दिए गए हैं यानी कि इन दिनों में शराब नहीं मिला करेगी.

Liquor Wine Daru Shop

इन तिथियों को किया ‘ड्राई डे’ घोषित

आदेशानुसार दशहरा पर्व 5 अक्टूबर बुधवार को है. रविवार 9 अक्टूबर को मिलाद-उल-नबी, पैगंबर मुहम्मद का जन्मदिन, ईद-उल-मिलाद, महर्षि वाल्मीकि जयंती, 24 अक्टूबर को दीवाली मंगलवार, 8 नवंबर को गुरु नानक जयंती और गुरुवार को गुरु तेग बहादुर जयंती 24 नवंबर, शराब की दुकानें बंद रहेंगी.

इसलिए उठाए गए कदम

इस बीच नई नीति रद्द होने के बाद पुरानी आबकारी नीति के तहत दुकानें खोली जा रही हैं. ऐसे में कोशिश की जा रही है कि दिल्ली में शराब की किल्लत न हो और कालाबाजारी न हो इसलिए अवैध शराब की आपूर्ति की किसी भी संभावना को रोकने के लिए भी सख्त कदम उठाए जा रहे हैं.

लोगों को अच्छी गुणवत्ता वाली शराब उपलब्ध कराने पर भी जोर दिया जा रहा है. आंकड़ों के मुताबिक इस समय DSIIDC के 125, DTTDC के 120, दिल्ली कंज्यूमर कोऑपरेटिव होलसेल स्टोर्स लिमिटेड (DCCWS) के 92 और दिल्ली स्टेट सिविल सप्लाईज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (DSCSC) के 95 चल रहे हैं.

दुकानों में CCTV कैमरे लगाना अनिवार्य

पुरानी आबकारी नीति के तहत 1 सितंबर से करीब 500 शराब की दुकानें खोलने की योजना थी लेकिन अभी तक 350 दुकानें ही खोली जा सकी हैं. इसके पीछे एक बड़ी वजह यह भी है कि सभी दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम पूरा नहीं हो पाया है. सभी दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!