हरियाणा बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस ने बढ़ाई सख्ती, अकाली दल के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हुआ जमकर हंगामा

बहादुरगढ़ । दिल्ली हरियाणा सीमा पर स्थित झाडोदा बॉर्डर पर वीरवार शाम को हालात उस समय बिगड़ गए, जब दिल्ली पुलिस ने पंजाब से आ रहे हैं वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी. बता दे कि पंजाब से विभिन्न वाहनों में सवार होकर शिरोमणि अकाली दल और बसपा गठबंधन के कार्यकर्ता दिल्ली आ रहे थे. वह शुक्रवार को दिल्ली में काला दिवस मनाने जा रहे हैं.

Faridabad Police in Hotel

हरियाणा बॉर्डरो पर पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

इसी को लेकर अकाली कार्यकर्ताओं और दिल्ली पुलिस में देर रात नोकझोंक जारी रही. वहीं शुक्रवार सुबह डीएमआरसी ने अकालियों के दिल्ली कूच के चलते बहादुरगढ़ मे मेट्रो स्टेशन बंद कर दिए. शिरोमणि अकाली दल ने तीनों कृषि कानूनों के 1 साल पूरा होने पर काला दिवस मनाने का फैसला किया था. इस कार्यक्रम की अनुमति नहीं मिली,  इसके बावजूद भी अकाली कार्यकर्ताओ ने दिल्ली आना शुरु कर दिया. अकाली दल ने रकाबगंज गुरुद्वारा से लेकर संसद भवन तक मार्च निकालने का फैसला किया है. इसी को लेकर अकाली दल के कार्यकर्ता पंजाब से बहादुरगढ़ के रास्ते दिल्ली आ रहे हैं.

वहीं दिल्ली पुलिस ने बहादुरगढ़ के झाडोदा बॉर्डर पर नाकाबंदी कर पंजाब नंबर के सभी वाहनों को रोकना शुरू कर दिया. वीरवार शाम को पुलिस ने सख्ती दिखाई जिसकी वजह से यहां वाहनों की लंबी कतारें लग गई. देर रात तक अकाली कार्यकर्ता दिल्ली पुलिस के साथ उलझते रहे. इन सबके बावजूद भी दिल्ली पुलिस ने उन्हें प्रवेश नहीं करने दिया. इस वजह से झाडोदा बॉर्डर पर रात को तनाव की स्थिति बनी रही. यहां कड़ी तलाशी की गई जिसकी वजह से लंबा जाम लग गया, वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. दिल्ली पुलिस ने एक- एक वाहन को चेक किया. उसके बाद भी दिल्ली में प्रवेश करने दिया. वहीं शुक्रवार सुबह से प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली की सीमाए सील है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!