प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन ट्विटर पर राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस ट्रेंड, जनता बोले- मोदी रोजगार दो

चंडीगढ़ | आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है. सोशल मीडिया के तमाम माध्यमों के जरिए आम से लेकर खास सभी लोग प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर आज सोशल मीडिया में राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस, मोदी रोजगार दो जैसे तमाम हैशटैग ट्रेंड हो रहे हैं. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 71वां जन्मदिवस है. इस मौके पर राष्ट्रपति से लेकर गृहमंत्री तक सभी पीएम को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं. बीजेपी द्वारा पीएम के जन्मदिन के अवसर पर विशेष अभियान के तहत कोरोना टीकाकरण के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है. वही, बीजेपी आज से अगले 20 दिनों तक सेवा और समर्पण अभियान चलाएगी.

pm modi

कांग्रेस मना रही बेरोजगार दिवस

कांग्रेस की युवा इकाई ने आज पीएम मोदी के जन्म दिन के अवसर पर ‘राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस’ मनाएगी. भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि ‘राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस’ के तहत देश भर में संगठन द्वारा कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. ने कहा, मोदी सरकार 2 करोड़ रोजगार प्रति वर्ष देने के बड़े-बड़े वादे कर सत्ता में आई थी, पर आज केंद्र सरकार रोजगार के मुद्दे पर पूरी तरह मौन है. देश में एक साल में बेरोजगारी दर 2.4 प्रतिशत से बढ़कर 10.3 प्रतिशत हो गई है. सरकार युवाओं को रोजगार देने में विफल रही है.

ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा #राष्ट्रीय_बेरोजगार_दिवस

आज प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के दिन सोशल मीडिया का माध्यम ट्विटर पर #HappyBdayModiji के साथ #राष्ट्रीय_बेरोजगार_दिवस, #NationalUnemploymentDay, #मोदी_रोजगार_दो जैसे कई हैशटैग जबरदस्त तरीके से ट्रेंड कर रहे हैं. लाखों लोग इन हैशटैग के साथ तरह तरह की प्रतिक्रियाएं व्यक्त कर रहे हैं. साथ ही यूजर्स द्वारा कई तस्वीरें, पोस्टर्स और वीडियो भी शेयर किए जा रहे हैं.

दिलचस्प बात यह है कि #HappyBdayModiji हैशटैग का प्रयोग करते हुए अभी (दोपहर 12 बजे) तक 3 लाख 71 हजार लोगों ने ट्वीट किया है जबकि #राष्ट्रीय_बेरोजगार_दिवस हैशटैग के साथ 1 मिलियन यानी 10 लाख से अधिक लोग ट्वीट कर चुके हैं. वही, #NationalUnemploymentDay हैशटैग का प्रयोग करते हुए 7 लाख 57 हजार और #मोदी_रोजगार_दो हैशटैग के साथ 4 लाख से अधिक लोगों ने ट्वीट किया है. इसी तरह के तमाम अन्य हैशटैग भी ट्रेंड हो रहे हैं.

#राष्ट्रीय_बेरोजगार_दिवस, #NationalUnemploymentDay, #मोदी_रोजगार_दो जैसे हैशटैग का प्रयोग करते हुए लोग निम्न तरह की बातें और टिप्पणियां लिख रहे हैं. हरीश नाम के एक यूजर लिखते हैं, ‘2 करोड़ रोजगार प्रति वर्ष तथा प्रत्येक विधानसभा चुनावो में लाखों, रोजगार का झूठा वादा करने वाले ठग को देश के युवा याद दिलाये!’ आलोक नाम की एक यूजर ने लिखा कि मोदी जी आपका जन्मदिन है उसकी बधाई पर मेरा और देश के करोड़ों युवाओ का एक सवाल हैं आपसे की हमारी 2 करोड़ नौकरी कहाँ हैं ?? जवाब दीजिये!! अजय लिखते हैं, ‘न चोर हूं न चौकीदार हूं, साहब मैं तो बेरोजगार हूं.’

टि्वटर यूजर रमेश लिखते हैं, ‘हर साल का 2 करोड़ रोजगार कहाँ है मोदी जी? आपने तो रोजगार कर रहे लोगों को भी बेरोजगार बना दिया.’ नीतीश ने कटाक्ष करते हुए लिखा, ‘ईश्वर आपकी उम्र पेट्रोल की कीमत तक पहुँचाए, आप LPG की तरह दिन दूनी, रात चौगनी तरक्की करें। आपके दुख GDP की तरह धरती में समा जाएं. जो दुश्मन आपकी तरफ बढ़े, रुपये की तरह औंधे मुँह गिरे. आपका यश पाँच किलो अनाज की तरह घर घर पहुँचे.’ निर्भय ने प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, ‘जबसे आयी मोदी सरकार, करोड़ों युवा हुए बेरोज़गार! इसलिए, देश के युवा आज पीएम मोदी का जन्मदिन #राष्ट्रीय_बेरोजगार_दिवस के रूप में मना रहे हैं!’ इंदु ने प्रधानमंत्री पर तंग करते हुए लिखा, ‘15 लाख…रुपए नहीं आए हैं, बल्कि मोदी सरकार में सिर्फ एक महीने में खत्म हुई नौकरियों की संख्या है, बाकी इस साल कुल नौकरियां तो करोड़ों की संख्या में छीनी गई है. बताइए, मोदी जी के मित्र करोड़ों कमा रहे हैं- रुपए और देश के युवा करोड़ों गंवा रहे हैं- रोजगार.’

जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितंबर, 1950 को हुआ था. बेहद कम उम्र में उन्होंने अपना घर छोड़ दिया था और तभी से ही अकेले जीवन जीने की कोशिश की. शुरुआत में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, फिर भारतीय जनता पार्टी के लिए पीएम मोदी ने अलग-अलग स्तर पर काम किया. साल 2001 में उन्हें गुजरात का मुख्यमंत्री बनाया गया. साल 2014 तक वह गुजरात के सीएम रहे और फिर देश के प्रधानमंत्री बने.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!