अब दिल्ली से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचना होगा आसान, DMRC ने बनाया खास प्लान

नई दिल्ली । उत्तर प्रदेश के जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक यात्रियों को आसानी से पहुंचाने के लिए डीएमआरसी (Delhi Metro Rail Corporation) ने विशेष प्लानिंग तैयार कर ली है. इसके तहत DMRC ने एक ऐसा मेट्रो रूट तैयार किया है जिसकी मदद से नई दिल्ली से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक पहुंचने में सिर्फ एक घंटे का समय लगेगा.

FLIGHT AIR INDIA

नई दिल्ली से ग्रेटर नोएडा और फिर उसके बाद नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को जोड़ने के लिए DMRC ने यमुना प्राधिकरण के साथ मिलकर मेट्रो के रूट को बढ़ावा दिया है. DMRC ने कहा है कि इस रूट पर 2024 से पहले मेट्रो शुरू होने की उम्मीद है. अगर सबकुछ प्लानिंग के हिसाब से रहा तो दिल्ली मेट्रो की तरफ से यात्रियों के लिए यह एक और शानदार तोहफा होगा.

हाई-स्पीड होगी मेट्रो

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक मेट्रो सेवा पहुंचाने के लिए यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों के सामने DMRC ने डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट पेश की जिस पर विचार-विमर्श के बाद यह तय किया गया कि इस रूट पर सामान्य मेट्रो नहीं बल्कि एयरपोर्ट होने की वजह से एक्सप्रेस मेट्रो चलाई जाएगी. बता दें कि इस रूट पर जाने के लिए ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क से लेकर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट यानि जेवर तक मेट्रो का रूट बनाया जाएगा. इस मेट्रो रूट की लंबाई 35 किलोमीटर होगी.

कौन से होंगे स्टेशन

नई दिल्ली से ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क तक 6 स्टेशन और नॉलेज पार्क से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक 7 स्टेशन प्रस्तावित किए गए हैं. इस तरह नई दिल्ली से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक कुल 13 स्टेशन प्रस्तावित होंगे और मेट्रो की स्पीड इस प्रकार रखी जाएगी कि यह सफर एक घंटे में तय हो सकें.

नॉलेज पार्क से अगला स्टेशन होगा टेक्जोन, इसके बाद सलारपुर अंडरपास, सेक्टर- 18, सेक्टर- 20, सेक्टर 28, 29 और फिर जेवर एयरपोर्ट. DMRC अधिकारियों ने बताया कि इस रूट के शुरू होने पर लोगों को भीड़-भाड़ वाले ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिलेगी और वो इसके माध्यम से कम समय में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक पहुंच पाएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!