1 जुलाई से बदल जायेंगे यह 3 नियम, LPG के दाम बढ़ेंगे और बैंकों में होगा बदलाव

नई दिल्ली | देशभर में नया महीना यानी जुलाई शुरू होने वाला है. इस नए महीने जुलाई के पहले दिन कई अहम बदलाव होंगे. इसका प्रभाव आपकी पॉकिट पर पड़ने वाला है. इसके साथ ही, LPG सिलेंडर की कीमतों को लेकर भी बड़ा बदलाव हो सकता है. इसके अलावा, CNG- PNG की कीमतों में भी बदलाव संभव दिख रहा है. तो आइए जानते हैं 1 जुलाई से क्या बदलने वाला है…

Gas Cylinder

एलपीजी गैस की कीमतें

रसोई या कमर्शियल में इस्तेमाल होने वाले सिलेंडर की कीमतों पर फैसला 1 जुलाई को आएगा. आपको बता दें कि सरकारी तेल कंपनियों द्वारा हर महीने नियमित रूप से एलपीजी की कीमतों की समीक्षा और संशोधन किया जाता है. मई और अप्रैल में जहां 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में कमी आई. वहीं, 14 किलो वाले गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ. इसलिए इस बार एलपीजी की कीमतों में कटौती की संभावना है.

टैक्स रिटर्न की समय सीमा

<इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई तक है. आमतौर पर हर साल सरकार इस समय सीमा को बढ़ाती है. इस बार भी ऐसी ही उम्मीद है. बता दें कि इस बार करदाता स्वत: नई कर व्यवस्था के दायरे में आ गए हैं. अगर आप निवेश पर टैक्स छूट जैसी सुविधाएं चाहते हैं तो आपको पुरानी टैक्स व्यवस्था का चयन करना होगा.

HDFC बैंक का विलय

HDFC बैंक का विलय जुलाई महीने में प्रभावी हो जाएगा. विलय के बाद एचडीएफसी लिमिटेड की हर सेवा बैंक की सभी शाखाओं में उपलब्ध रहेगी. लोन बैंकिंग आदि सेवाएं एक ही शाखा में उपलब्ध होंगी. एचडीएफसी की फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी की ब्याज दरों में बदलाव हो सकता है. विलय का असर एचडीएफसी के शेयर रखने वाले निवेशकों पर भी दिखेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!