वायरल खबर: CBSE 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं को लेकर वायरल हो रहे नोटिस का जानिए सच

नई दिल्ली | सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बहुत जरूरी दिशा निर्देश जारी किए है. दरअसल, जारी किए गए नोटिफिकेशन में सी बी एस ई बोर्ड के द्वारा स्पष्ट रूप से जानकारी सांझा करते हुए बताया गया है कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही 10 वीं व 12 वीं की बोर्ड परीक्षाओं और प्रैक्टिकल दोनों की ही तारीखे बिल्कुल गलत है. वहीं दूसरी ओर सी बी एस ई ने कहा है कि परीक्षा और प्रैक्टिकल दोनों की ही तारीखों को ही जब भी घोषित किया जाएगा तो वह ऑफिशियल वेबसाइट के पोर्टल पर सबसे पहले जारी की जाएगी. ऐसे में सीबीएसई (CBSE) की ओर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही अफवाहों पर विश्वास न करने के लिए अपील की है.

CBSE

सबसे पहले ऑफिशियल पोर्टल पर ही जारी होगी तारीख

सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) की ओर से जारी किए गए दिशा निर्देशों में यह स्पष्ट रूप से कहा गया है कि बहुत से ऐसे न्यूज पोर्टल और सोशल मीडिया है जहां पर 10 वीं और 12 वीं की बोर्ड व प्रैक्टिकल नॉलेज के आधार पर होने वाली परीक्षाओं की तारीख के बारे में सांझा की जा रही जानकारी भी गलत है. सी बी एस आई बोर्ड ने आगे संवादाताओं से बातचीत करते समय बताया कि अभी कोई तारीख तय नहीं हुई है. साथ ही साथ सी बी एस ई बोर्ड ने यह भी साफ कर दिया है कि जब भी तारीख जारी होगी वह सिर्फ़ सीबीएसई (CBSE) की ऑफिशियल वेबसाइट पोर्टल पर ही जारी की जाएगी. ऐसे में सिर्फ़ पुष्टि वहीं से कर सकते हैं.

हालात के अनुसार ही हो सकती है परीक्षाएं

हालांकि, इससे पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक जी ने सोशल मीडिया पर सभी छात्र- छात्राओं व अभिभावकों के सवालों पर जवाब के रूप में प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि बोर्ड परीक्षाओं के बारे में फिलहाल कोई घोषणा नहीं की गई है. साथ ही साथ शिक्षा मंत्री जी ने यह साफ किया है कि परीक्षाएं आने वाले मार्च के माह में ही आयोजित कराने की कोई अनिवार्यता नहीं है. उन्होंने यह भी बताया कि विद्यार्थियों ने सी बी एस ई बोर्ड की परीक्षाएं मई माह के समय पर कराने की मांग की है. किंतु, कोरोना काल यानी इस महामारी की स्थिति को विषेश रूप से ध्यान में रखते हुए ही परीक्षाओं की तारीखों को निश्चित रूप से तय किया जाएगा. ऐसे में http://Cbse.nic.in यानी सीबीएसई (CBSE) की आधिकारिक वेबसाइट द्वारा ज़ारी किए गए दिशा निर्देशों पर ही विश्वास किया जाना चाहिए, किसी भी अन्य सोर्सेज पर नहीं विश्वास किया जाना चाहिए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!