पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला हुए जेल से रिहा, जेबीटी भर्ती घोटाले में मिली थी सजा

नई दिल्ली । इनेलो सुप्रीमो एवं हरियाणा प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओमप्रकाश चौटाला तिहाड़ जेल से रिहा हो गए हैं. जेबीटी भर्ती घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री को 2013 में दस साल की सजा सुनाई गई थी. अपनी उम्र और दिव्यांगता के कारण केन्द्र सरकार के एक कानून को आधार मानते हुए उनकी रिहाई छः महीने पहले हुई है.

op chautala 2

इस दौरान उनके पौत्र कर्ण चौटाला आज उनके सारथी बनेंगे. तिहाड़ जेल से रिहाई के बाद पूर्व मुख्यमंत्री गुरुग्राम स्थित अपने आवास के लिए रवाना हो गए. उनकी रिहाई की खुशी में हजारों की संख्या में इनेलो कार्यकर्ता दिल्ली हरियाणा बार्डर पर उनके स्वागत के लिए पहुंचेंगे. वहीं तिहाड़ जेल के बाहर भी इनेलो कार्यकर्ताओं ने लड्डू बांटकर खुशी जाहिर की.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!