सोने और चांदी की कीमतों ने किया निवेशकों को खुश, देखे आज के भाव

नई दिल्ली | यदि आप भी इन दिनों सोना और चांदी में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. जिसे सुनकर आप काफी खुश होने वाले हैं. भारत में एक बार फिर से शादी विवाह का सीजन 1 महीने के लिए बंद होने वाला है. इसी वजह से अब फिर से सोने और चांदी की कीमतों में कमी दर्ज की जा रही है.

gold price news

आज भी सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. शुरूआती कारोबार के दौरान आज 24 कैरेट गोल्ड की कीमतों में 220 रुपए की कमी दर्ज की गई. इसके बाद, 10 ग्राम सोने की कीमत 62,130 रुपए पर बनी हुई है.

सोने और चांदी की कीमतों में आई कमी

इसी प्रकार 22 कैरेट सोने की कीमतों में भी 200 रुपये की गिरावट दर्ज की गई, जिसके बाद 22 कैरेट सोने की कीमत 56,950 प्रति 10 ग्राम पर बनी हुई है. देश की राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट गोल्ड की कीमत की बात की जाए तो वह 57 हजार रुपये से ज्यादा है. पिछले कुछ दिनों से सोने और चांदी की कीमतों में लगातार इजाफा दर्ज किया जा रहा था. इस दौरान सोने की कीमतें अपने हाई लेवल को भी टच कर गई.

लगातार घट रही है सोने की कीमत

अब एक बार फिर से कीमतों में गिरावट का दौर जारी है, इसकी मुख्य वजह एक महीने के लिए शादी विवाह के सीजन पर ब्रेक लगने को भी माना जा रहा है. जैसा कि आपको पता है कि सोने और चांदी की कीमतों में हर दिन बदलाव देखने को मिलता है. सोने के साथ- साथ चांदी की कीमतों में भी हल्की कमी दर्ज की गई है. यदि आप भी इन दिनों गोल्ड में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो मौजूदा समय में आपके लिए सही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!