नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने गरीब परिवारों के स्टूडेंट्स को बड़ी खुशखबरी प्रदान की है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में CM आतिशी ने बताया कि हमारी सरकार ‘मुख्यमंत्री जय भीम योजना’ को फिर से शुरू कर रही है. इस योजना के तहत, SC, ST, OBC और EWS वर्ग के छात्रों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निजी कोचिंग संस्थानों में मुफ्त कोचिंग की सुविधा मिलेगी. किसी कारणवश इस योजना को बंद कर दिया गया था, लेकिन अब फिर से इस योजना को हरी झंडी दिखा दी गई है.
क्या है ‘मुख्यमंत्री जय भीम योजना’?
इस योजना के तहत, सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स को 12 महीने की कोचिंग के लिए 1 लाख रूपए और अन्य प्रोफेशनल कोर्सेज की प्रवेश परीक्षा के लिए 50 हजार की आर्थिक सहायता दी जाती है. इसमें मुफ्त कोचिंग के अलावा हर महीने 2500 रुपये का स्टाइपेंड भी दिया जाता है.
ऐसे मिलता है लाभ
- इस योजना के तहत, लाभार्थियों के परिवार की सालाना आय 2 लाख से कम है तो उसका पूरा खर्च दिल्ली सरकार वहन करेगी.
- यदि लाभार्थी के परिवार की सालाना आय 2 लाख से 6 लाख के बीच है तो कोचिंग का 75% खर्च सरकार वहन करेगी.
- यदि परिवार की सालाना आय 8 लाख रूपए तक है तो कोचिंग का 50% खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी. इसके अलावा अन्य खर्च स्टूडेंट्स को वहन करना होगा.
योजना का लाभ उठाने के लिए शर्तें
- आवेदक 10वीं और 12वीं की परीक्षा दिल्ली से उत्तीर्ण होना चाहिए.
- आवेदक दिल्ली का स्थाई निवासी होना चाहिए.
- इस योजना का लाभ स्टूडेंट्स को सिर्फ दो बार ही मिलेगा. दूसरी बार आवेदन करने पर दिल्ली सरकार 50% खर्च वहन करेगी.
- योजना का लाभ उठाने वाले छात्रों की रोजाना कोचिंग सेंटर पर उपस्थिति अनिवार्य होगी. यदि लगातार 15 दिन की अनुपस्थिति रही तो योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
- इसके अलावा, आवेदक को आवश्यक दस्तावेज भी सब्मिट करना होगा.
ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया
- ऑनलाइन आवेदन के लिए योजना की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें.
- इसके बाद, रजिस्ट्रेशन फॉर्म में सभी जानकारी सही- सही भरकर ऑनलाइन सब्मिट करें.
- ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको जिस कोचिंग सेंटर से पढ़ना है, वहां जाकर रजिस्ट्रेशन फॉर्म हासिल करना होगा.
- इसके बाद, सभी जानकारी भरकर आवश्यक दस्तावेज की फोटोकॉपी के साथ उसे कोचिंग सेंटर में ही जमा करना होगा.
- जो छात्र कोचिंग सेंटर की परीक्षा उत्तीर्ण करेंगे, वो इस योजना का लाभ उठा सकेंगे.