चालान कटने से बचाएगा गूगल मैप का ये फीचर, जानिए कैसे करें Activate

नई दिल्ली । आज के इस आधुनिक युग में ज्यादातर लोगों की जेब में स्मार्टफोन हैं जिसमें मौजूद बहुत सी एप्लिकेशन कई सुविधाएं प्रदान करती है. ठीक इसी तरह की एक एप्लिकेशन गूगल मैप भी है जिसका इस्तेमाल लोकेशन और किसी भी जगह पर रास्ते की तलाश के लिए किया जाता है. इसके अलावा गूगल मैप में और भी कई कमाल के फीचर्स हैं, जो ना सिर्फ आपके हर रोज के काम को आसान बनाते हैं बल्कि आपको ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन से भी बचाव हेतु मदद करते हैं.

GOOGLE MAP

बता दें कि गूगल मैप का स्पीड लिमिट वार्निंग फीचर कई तरह से यूजर्स की हेल्प करता है. आमतौर पर लोग जल्दबाजी में सड़क पर निर्धारित स्पीड लिमिट की ओर ध्यान नहीं देते हैं और वो कैमरे की नजर में आ जाते हैं. ऐसे में ओवरस्पीड चालान के रुप में आपको जुर्माने का भुगतान करना पड़ता है. साथ ही अधिक रफ्तार से गाड़ी दौड़ाने की स्थिति में दुर्घटना होने की भी संभावना अधिक रहती है. लेकिन गूगल स्पीड लिमिट वार्निंग फीचर आपको स्पीड लिमिट अधिक होने पर अलर्ट करेगा जिससे दुर्घटना से तो बचेंगे ही, साथ ही ओवरस्पीड के चालान से भी बचाव हो सकेगा.

कैसे गूगल मैप्स में Activate करें स्पीड लिमिट वॉर्निंग फीचर

• सबसे पहले अपने फोन में गूगल मैप (Google Maps) एप्लिकेशन खोलें. फिर राइड साइड पर मौजूद प्रोफाइल ऑप्शन पर क्लिक करें.
• इसके बाद Settings ऑप्शन में जाएं और Navigation Settings पर टैप करें.
• फिर Speed Limit Settings ऑप्शन पर टैप करें.
इसके बाद स्क्रॉल करें और Driving ऑप्शन पर विजिट करें.
• जहां आप Speed Limit and Speedometer ऑप्शन को ऑन कर दें.
• इसके बाद आपको Google Maps की होमस्क्रीन पर जाना है. यहां आपको स्पीड लिमिट पार करते ही नोटिफिकेशन मिल जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!