अगर आपको भी नहीं मिला PM किसान योजना की 15वीं किस्त का लाभ, तो जल्द करें ये काम

नई दिल्ली | यदि आप PM किसान योजना के लाभार्थी है तो आज की यह खबर आपके लिए है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से 15 नवंबर 2023 को किसानों के खातों में 15वीं किस्त के पैसे ट्रांसफर कर दिए गए थे. अब खबरें सामने आ रही है कि कुछ किसानों को 15वीं किस्त के पैसों का लाभ नहीं मिला है. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इसकी कई वजह हो सकती है, जैसे बैंक अकाउंट का आधार से लिंक ना होना.

SAD KISAN

यदि आपने ई केवाईसी नहीं करवाई है तो भी आपके खाते में 15 वी किस्त के पैसे नहीं आएंगे. यदि अपने आवेदन करते समय आपने छोटी सी भी गलती की है, तो भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभ से वंचित रह सकते हैं.

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों के लिए जरूरी खबर

यदि अभी तक भी आपको इस योजना का लाभ नहीं मिला है, तो आपको अपना आवेदन स्टेटस चेक करवाने की आवश्यकता है. हो सकता है कि आपके द्वारा भरी गई जानकारी गलत हो, जिस वजह से आप इसका लाभ लेने से वंचित रह गए हो. अगर आप समय से इन गलतियों को सही करवा लेते हैं, तो हो सकता है कि अगली किस्त आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाए. यदि सब कुछ सही है और फिर भी आपको इस योजना का लाभ नहीं मिला है, तो Pmkisan-ict@gov.इन पर संपर्क कर सकते हैं.

नहीं मिला योजना का लाभ तो तुरंत करें यह कार्य

साथ ही आप पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर 155261 पर भी संपर्क कर सकते हैं, यह नंबर टोल फ्री है. इस नंबर पर कॉल करके आप समस्याओं का समाधान पा सकते हैं. पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत, किसानों को हर 4 महीने में 2,000 रुपये मिलते हैं. इस योजना के तहत साल में कुल 6,000 रुपये की सहायता राशि किसानों को उपलब्ध करवाई जाती है. अभी तक इस योजना की 15 किस्त जारी हो चुकी है, 15वीं किस्त अभी 15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से जारी की गई थी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!