सुकन्या समृद्धि योजना से संवारे बेटियों का भविष्य, 5 साल में जमा करें 21 लाख; देखें पूरी कैलकुलेशन

नई दिल्ली | बेटी का जन्म होते ही एक पिता को उसके भविष्य की चिंता होने लगती है. बेटी की शिक्षा से लेकर उसके विवाह की सोच एक पिता के माथे पर चिंता की लकीरें खींच देती है लेकिन बिटिया रानी के सपनों को साकार करने में भारत सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना दमदार साबित हो सकती है. इस योजना के तहत, एक साल में आप SSY खाते में 250 रूपए से लेकर डेढ़ लाख रुपए तक डिपोजिट कर सकते हैं. SSY खाता खोलने के लिए बेटी की उम्र 10 साल से कम होनी चाहिए. आप खाते में 15 सालों तक राशि जमा कर सकते हैं.

BABY GIRL

SSY खाता 21 साल में मैच्योर होता है और मिलने वाले ब्याज पर कोई टैक्स नहीं लगता है. इस खाते पर 8% की दर से ब्याज मिलता है. SSY में मिलें ब्याज पर कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है. बेटी की उम्र 18 साल होने पर खाते से पढ़ाई या शादी के लिए पैसे निकाले जा सकते हैं.

यहां आपको आसान कैलकुलेशन से समझाते हैं कि 21 लाख का फंड बनाने के लिए आपको कितनी किस्तों में कितने पैसे जमा करने होंगे. 15 सालों तक आपको हर महीने 4 हजार रूपए का निवेश करना होगा. ऐसे में आप हर साल 48 हजार रूपए जमा कर सकेंगे.

वहीं, 15 साल बाद 4 हजार रुपए महीना किस्तों के हिसाब से आपके SSY खाते में 7,20,000 रूपए जमा हो जाएंगे. कंपाउंडिंग इंटरेस्ट का फायदा उठाकर आप 7,20,000 की जमा राशि पर कुल 14,37,797 का ब्याज कमा सकते हैं.

इस कैलकुलेशन के हिसाब से 21 साल बाद अकाउंट मैच्योर होने पर आप ₹ 21,57,797 रूपए का बड़ा फंड बना सकते हैं. इस प्रकार ये योजना बेटियों के सुरक्षित भविष्य की दिशा में अहम रोल अदा कर सकती हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!