आधार कार्ड गुम या चोरी होने पर जरूरी खबर, इस तरह आसानी से दोबारा करें डाउनलोड

नई दिल्ली | आधार कार्ड अब एक जरूरी दस्तावेज बन गया है. चाहे किसी भी योजना का हमें लाभ लेना हो या किसी भी स्कूल या कॉलेज में एडमिशन लेना हो, सभी के लिए हमें आधार कार्ड की आवश्यकता होती है. अगर किसी भी वजह से आपका आधार कार्ड खो गया है या फिर चोरी हो गया है, तो आप काफी आसानी से इसकी नई कॉपी भी निकाल सकते हैं. इसके लिए आपको भाग दौड़ करने की आवश्यकता नहीं है. आज की इस खबर में हम आपको इसी बारे में जानकारी देने वाले हैं.

Aadhar Card

क्या आपका भी आधार कार्ड हो गया है गुम?

अगर आपका आधार कार्ड भी चोरी हो गया है या फिर खो गया है, तो अब आपको नया कार्ड बनवाने के लिए लंबी प्रक्रिया को फॉलो करने की आवश्यकता नहीं है. UIDAI की तरफ से आधार कार्ड रिप्रिंटिंग करने और डाउनलोड करने का आपको आसान सा ऑप्शन भी उपलब्ध करवाया जा रहा है. आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना है कि इसके लिए जरूरी है कि आपको आधार नंबर याद हो या फिर कार्ड का रजिस्टर मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए.

इस प्रकार फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं अपना आधार

  • इसके लिए सबसे पहले आपको UIDAI की वेबसाइट पर जाना होगा और अपनी पसंदीदा भाषा को सेलेक्ट करना है.
  • अब आपको होम पेज पर स्क्रोल करने के बाद अपडेट आधार के बाद दूसरे नंबर पर दिख रहे गेट आधार के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • अब आपकी स्क्रीन पर डाउनलोड आधार का ऑप्शन दिखाई दे जाएगा, अब आपको इस पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद, आपको my aadhaaruidai.gov.in रीडायरेक्ट हो जाएंगे और राइट साइड आपको नीले रंग का लॉगिन ऑप्शन दिखाई देगा.
  • लोगिन करने के बाद आपको आधार नंबर और कैप्चा फील करते हुए लॉगिन विद ओटीपी पर क्लिक करना है.
  • अब रजिस्टर मोबाइल नंबर पर SMS के जरिए ओटीपी भेजा आएगा.
  • स्क्रीन पर दिखाई दे रहे विकल्पों में से आपको दूसरे ऑप्शन डाउनलोड आधार पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद, आसानी से आपका आधार डाउनलोड हो जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!