दिल्ली की आबोहवा होगी साफ, इन 14 प्वाइंट्स के साथ आगे बढ़ेगी केजरीवाल सरकार

नई दिल्ली | आम आदमी पार्टी (AAP) की केजरीवाल सरकार दिल्ली में प्रदुषण स्तर में सुधार करने के उद्देश्य से निरंतर प्रयास कर रही है और इसी दिशा में सोमवार को सीएम मनोहर लाल ने 14 फोकस प्वाइंट पर आधारित समर एक्शन प्लान की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि देश की संसद ने भी इस बात पर मुहर लगाई है कि दिल्ली की हवा की गुणवत्ता में सुधार हो रहा है.

Air Pollution

केजरीवाल ने कहा कि 2016 से 2022- 23 तक दिल्ली के वायु प्रदूषण में 30 प्रतिशत की कमी आई है और यह राजधानी के लोगों की मेहनत का परिणाम है. इसमें और सुधार लाने के लिए हम दिल्लीवासियों के साथ मिलकर समर एक्शन प्लान को प्रभावी रूप से लागू करेंगे.

अलग मौसम में अलग कारण

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि सर्दियों और गर्मियों में प्रदुषण के अलग- अलग कारण होते हैं. सर्दियों में पराली जलाने, पटाखों, गाड़ियों से होने वाले धुंए और खुले में आग जलाने से और गर्मियों में धूल, कूड़े के पहाड़ों और झाड़ियों में आग लगने की वजह से प्रदूषण होता है.

समर एक्शन प्लान के 14 फोकस बिंदू

धूल प्रदुषण: धूल प्रदूषण को रोकने के लिए 84 मैकेनिकल रोड स्वीपिंग मशीनें लगाई जा रही हैं. 609 स्प्रिंकलर और स्प्रिंकलर और 185 मोबाइल एंटी- स्मॉग गन लगाई जा रही हैं.

खुले में कुड़ा जलाना: दिल्ली में दोपहर के समय में 225 और रात के समय में 159 पेट्रोलिंग टीमें लगाई जा रही हैं जो इस पर निगरानी रखेगी.

औद्योगिक प्रदुषण: डीपीसीसी और डीएसआईडीसी की 33 टीमें बनाई गई हैं. साथ ही, औद्योगिक क्षेत्रों से औद्योगिक कचरे का वैज्ञानिक तरीके से निपटान किया जाएगा.

ठोस कचरा प्रबंधन: दिल्ली सरकार MCD के साथ मिलकर शहर के ठोस कचरा प्रबंधन को ठीक करने की प्रक्रिया तैयार कर रही है.

रियल टाइम अपोर्शनमेंट स्टडी: इसकी मदद से प्रदुषण की वास्तविक लोकेशन का पता लगाया जाएगा. सभी 13 हॉटस्पॉट में एक सप्ताह के लिए मोबाइल एयर लैब की तैनाती की जाएगी.

पौधारोपण: दिल्ली में ग्रीन कवर एरिया बढ़ाने के लिए 52 लाख पौधे लगाए जाएंगे.

ट्री ट्रांसप्लांटेशन पॉलिसी: ट्रांसप्लांट पेड़ों के जीवित रहने की दर में वृद्धि की निगरानी के लिए स्पेशल टीम का गठन किया जा रहा है.

सिटी फॉरेस्ट का विकास: दिल्ली में कुल सात सिटी फॉरेस्ट को विकसित किया जा रहा है.

अर्बन फार्मिंग: 400 कार्यशाला आयोजित कर लोगो को फ्री प्रशिक्षण किट प्रदान की जाएगी.

दिल्ली के झीलों का विकास: दिल्ली की 700 झीलों की उपस्थिति की रियल्टी चेक की जाएगी. अभी प्लान में करीब 100 जल निकाय को बेहतर बनाया जाएगा.

पार्क का विकास: MCD और एनडीएमसी को आधे एकड़ से अधिक वाले सभी पार्कों का विकास करने के आदेश जारी किए गए हैं.

ई- वेस्ट इको पार्क: होलंबी कलां में 20 एकड़ में ई- वेस्ट ईको पार्क बनाया जा रहा है.

इको क्लब एक्टिविटी: सक्रिय इको- क्लब, स्कूल- कॉलेज से 10- 20 इको- क्लब शिक्षकों की एक कोर टीम भी गठित की जा रही है.

पड़ोसी राज्यों से संवाद: दिल्ली सरकार पड़ोसी राज्यों से आपसी समन्वय स्थापित कर प्रदुषण पर नियंत्रण पाने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!