किसान आंदोलन में महिलाओं के शोषण पर भड़की पहलवान बबीता फौगाट, जाने क्या कहा

नई दिल्ली ।  टिकरी बार्डर पर चल रहे किसानों के धरनास्थल पर पश्चिम बंगाल की युवती के साथ दुष्कर्म के मामले में हरियाणा की महिला पहलवान बबीता फौगाट ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि जिन लोगों ने भी इस घिनौनी हरकत को अंजाम दिया है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के नाम पर महिलाओं का शोषण करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.

Babita Phogat Bjp

दरअसल कुछ दिन पहले हरियाणा की सीमाओं पर धरना-प्रदर्शन कर रहे किसानों के स्थल से पश्चिम बंगाल की युवती के साथ दुष्कर्म और मृत्यु का मामला सामने आया है. किसान आंदोलन की वजह से जुड़े होने के कारण मामला सुर्खियों में आ गया. कुछ किसानों के नाम सामने आने पर मामला पुलिस तक पहुंचा है.

वहीं मामले के तूल पकड़ने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पुलिस अधिकारियों से पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है. साथ ही गृहमंत्री अनिल विज ने डीजीपी मनोज यादव व झज्जर के एसपी को निर्देश दिए हैं कि पूरे मामले की गहनता से जांच की जाएं और असली मुजरिमों को कड़ी सजा दिलाई जाएं. वहीं दूसरी ओर हरियाणा महिला आयोग की चेयरमैन ने झज्जर के एसपी से इस मामले की रिपोर्ट मांगी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!