किसान आंदोलन कमेटी का ऐलान, आज चार घंटे रोकेंगे रेल के पहिए

नई दिल्ली । किसान नए कृषि कानूनों के विरुद्ध 2 महीने से अधिक समय से आंदोलन चला रहे हैं. अब नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर किसान आज रेल रोको अभियान चलाएंगे. इस अभियान के तहत आज दिन में 12:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक किसान पूरे देश में रेलों का परिचालन रोक देंगे. इस बात की जानकारी किसान आंदोलन की अगुवाई कर रही किसानों आंदोलन कमेटी के प्रवक्ता ने दी है.

TRAIN RAILWAY STATION

यात्रियों को नहीं होगी कोई असुविधा, मिलेगा चाय नाश्ता

किसान आंदोलन कमेटी के प्रवक्ता जगतार सिंह बाजवा के अनुसार हम रेल रोको अभियान को शांतिपूर्वक तरीके से चलाएंगे. इस अभियान के तहत ट्रेनों का परिचालन रोक देंगे. किसान आंदोलन में जो किसान शामिल हैं, वह यात्रियों को अन्य किसी प्रकार की असुविधा नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि जिन ट्रेनों को किसानों द्वारा रोका जाएगा उन ट्रेनों के यात्रियों को चाय नाश्ता भी उपलब्ध करवाया जाएगा.

रास्ते में नहीं रोकेंगे ट्रेन

किसान नेताओं ने पहले यह जानकारी दी थी कि किसान ट्रेनों को रास्ते में नहीं रोकेंगे क्योंकि यदि ऐसा हुआ तो दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाएगा. किसानों ने कहा कि हम ट्रेनों को रेलवे स्टेशनों पर ही रोक देंगे और ट्रेनों के इंजनों पर फूल भी बरसाएंगे.

सरकार पर दबाव बनाने हेतु नई रणनीति तैयार

राजधानी दिल्ली में किसान गाजीपुर बोर्डर, सिंघु बॉर्डर और टिकरी बॉर्डर पर काफी लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं. अब किसानों ने सरकार पर दबाव बनाने के लिए नई रणनीति के तहत रेल रोको अभियान चलाने का फैसला लिया है. किसान संगठनों के अनुसार वीरवार को पूरे देश में हजारों की संख्या में किसान रेल पटरी पर बैठ जाएंगे. पूरे देश के रेल नेटवर्क को 4 घंटे के लिए बाधित करने की योजना किसानों ने बनाई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!