मार्च में रद्दी हो जाएंगे 23158 युवाओं के ये प्रमाण पत्र

भिवानी । हरियाणा प्रदेश के अलग अलग जिलों से HTET पास अभ्यर्थियों के सामने एक नई मुसीबत आन पड़ी है. दरअसल हरियाणा सरकार ने HTET की समयावधि को 5 साल से बढ़ाकर 7 साल के लिए कर दिया था, लेकिन इस दौरान कोरोना महामारी फैलने से और कोई नई वैकैसी न आने के कारण इन पास अभियर्थियों के प्रमाण पत्र की वैधता मार्च के महीने में समाप्त होने को है.HTET

इन अभ्यर्थियों के भविष्य पर रोजगार पाने का खतरा मंडराता नजर आने लगा है.HTET पास इन अभ्यर्थियों का कहना है कि जब केंद्र सरकार ने CTET की अवधि लाइफ टाइम के लिए मान्य की हुई है तो हरियाणा सरकार को भी इस नीति का अनुसरण करना चाहिए. इससे अभ्यर्थियों को तो फायदा होगा ही, साथ में इसके आयोजन पर हर साल ,जो लाखों रुपए सरकार को खर्च करने पड़ते हैं, उससे भी निजात मिलेगी. इन अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार को जल्दी से जल्दी नई वैकैसी के लिए विज्ञापन जारी करना चाहिए ताकि वो अपनी बची हुई HTET अवधि के दौरान अपने लिए रोजगार का प्रबंध कर सकें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!