ग्लोबल लीडर्स की लेटेस्ट अप्रूवल रेटिंग लिस्ट जारी, पीएम नरेंद्र मोदी फिर टॉप पर

नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक तरफ जहां देश में काफी प्रसिद्ध नेता हैं तो दूसरी तरफ अब विदेशों में भी उनका नाम काफी अधिक फेमस हो चुका है. हाल ही में जारी हुए वैश्विक नेताओं की लेटेस्ट अप्रूवल रेटिंग लिस्ट में पीएम मोदी (PM Narendra Modi) शीर्ष पर बने हुए हैं. इस बार उन्हें 76 फीसदी अप्रूवल रेटिंग मिली है. डिसीजन इंटेलिजेंस कंपनी मॉर्निंग कंसल्ट ने 14 सितंबर को ‘ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग ट्रैकर’ जारी किया है. यह अप्रूवल रेटिंग 6 से 12 सितंबर के बीच जुटाए गए डेटा के आधार पर दी गई है.

Modi Photo

बता दे कि मोदी के बाद इस सूची में स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति एलेन बर्सेट 64 फीसदी अप्रूवल रेटिंग के साथ दूसरे और मेक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर तीसरे स्थान पर हैं.

पांचवें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री

लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज़ 48 फीसदी रेटिंग के साथ पांचवें स्थान पर हैं और इटली के पीएम जी मेलोनी 42 फीसदी रेटिंग के साथ छठे स्थान पर हैं. वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन 40 फीसदी अप्रूवल रेटिंग के साथ सातवें स्थान और ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक 27 फीसदी रेटिंग के साथ 15वें स्थान पर आए हैं. इस सूची में 22 देशों के नेताओं को शामिल किया गया है, जिनमें से अधिकतर G20 के सदस्य हैं.

इससे पहले जून को जारी हुई थी लिस्ट

इससे पहले जून 2023 में वैश्विक नेताओं की अप्रूवल रेटिंग सूची जारी की गई थी. उसमें भी पीएम मोदी टॉप पर थे, लेकिन पिछली लिस्ट की तुलना में उनकी रेटिंग 2 फीसदी कम हो गई है. पिछली बार उन्हें 78 फीसदी अप्रूवल रेटिंग मिली थी. वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन सातवें स्थान पर रहे थे जबकि ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक 12वें स्थान पर रहे थे.

दिनों दिन बढ़ रही लोकप्रियता

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) विदेश में भी काफी लोकप्रिय नेता है. प्रधानमंत्री के चाहने वालों की संख्या विदेश में भी कई गुना ज्यादा है. यही कारण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार शीर्ष पर काबिज हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, नरेंद्र मोदी लंबे समय तक लोकप्रिय नेता रह सकते हैं क्योंकि उनकी प्रसिद्धि दिनों दिन बढ़ती जा रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!