Link Aadhar to Pan: इस तरह पैन को आधार कार्ड से करे लिंक, ऑनलाइन और SMS दोनों का तरीका जाने [2023]

नई दिल्ली, Link Aadhar to Pan | यदि आप भी पैन कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. यदि आपने अभी तक भी अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक (Link Pan with Aadhar) नहीं करवाया है, तो तुरंत करवा ले. इसके लिए अंतिम तिथि 31 मार्च 2023 निर्धारित की गई है. यदि इस तारीख से पहले आप आधार को पैन से लिंक नहीं करवाते, तो आपका पेन निष्क्रिय हो जाएगा. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पैन को आधार से लिंक करवाना अनिवार्य कर रखा है. आज के समय में पैन कार्ड की जरूरत बैंक से लेकर, सरकार की सब्सिडी लेने तक सभी जरूरी कामों में पड़ती है.

Pan Aadhaar Card Link

तुरंत करवाए आधार को पैन से लिंक

सरकार और इनकम टैक्स विभाग की तरफ से जारी की गई एडवाइजरी के अनुसार पैन को आधार से लिंक करवाना अनिवार्य है, जो लोग इनकम टैक्स एक्ट के तहत छूट की कैटेगरी में नहीं आते, वह भी अपना पैन आधार से लिंक करवा ले. आप स्थाई खाता नंबर को 31 मार्च 2023 से पहले अपने आधार के साथ लिंक कर दे अन्यथा 1 अप्रैल से आपका अनलिंक्ड पैन काम नहीं करेगा. इसके बाद, आप बैंक से जुड़ा हुआ काम जैसे बैंक में ज्यादा अमाउंट जमा करवाना, निकलवाना, एलआईसी खरीदना आदि काम नहीं कर पाएंगे. इन सभी के लिए पैन कार्ड की आवश्यकता होती है.

Link Pan to Aadhar Card Via Online

  1. इसके लिए सबसे पहले आपको इनकम टैक्स का E- Filing पोर्टल ओपन करना होगा.
  2. अगर आप यहां पहले से रजिस्टर्ड नहीं है, तो पहले रजिस्टर करें.
  3. यहाँ पर, आपका पैन नंबर ही आपकी यूजर आईडी होगी.
  4. अपनी यूजर आईडी, पासवर्ड और डेट ऑफ बर्थ को डालकर लॉगिन करें.
  5. आपके सामने एक पॉपअप विंडो ओपन होगा, जिस पर आपको पैन आधार से लिंक (Link Your Pan) करने को कहा जाएगा.
  6. अगर आप्शन नहीं दिख रहा तो आप प्रोफाइल सेटिंग पर जाएं और लिंक आधार बटन पर क्लिक करें.
  7. अब पैन कार्ड पर जो डेट ऑफ बर्थ और जेंडर की डिटेल डाली गई है, वह यहां पहले दिख जाएगी.
  8. इन डिटेल्स को अपने आधार की डिटेल से मिला ले. अगर दोनों डॉक्यूमेंट में डिटेल मैच नहीं होगी तो जिसमें भी गलत है आपको पहले वह ठीक करवानी होगी.
  9. दूसरी और यदि आपकी डिटेल मैच हो रही है, तो आपका आधार नंबर डाले और लिंक नाउ बटन पर क्लिक कर दे.
  10. इसके बाद, आपके पास एक पॉपअप मैसेज आएगा, जिससे आपको पता चल जाएगा कि आपका पैन कार्ड आधार से लिंक हो गया है.
  11. अपने पैन को आधार से लिंक करने के लिए आप utiitsl.com या egov-nsdl.co.in वेबसाइट पर भी लॉगिन कर सकते हैं. यह भी ऑफिसियल वेबसाइट है.

Link Aadhar Card to Pan Via SMS

  1. सबसे पहले आप एक एसएमएस लिखें, इसके लिए UIDPAN टाइप करें और उसके बाद 1 स्पेस दे.
  2. उसके बाद, अपना 12 अंकों का आधार नंबर लिखें.
  3. अब 10 अंकों का पेन नंबर लिखें. उदाहरन के लिए – (UIDPAN < 12 अंको की आधार संख्या ><10 अंकों की स्थाई पैन नंबर>)
  4. फिर इसे 567678 या 561619 नंबर पर सेंड कर दे.
  5. अब यहाँ पर कुछ समय इंतजार करें, अगर आपका आधार पेन से लिंक होगा तो आपको एक मैसेज आ जाएगा कि आपका पैन आधार से लिंक हो गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!