श्री माता वैष्णो देवी दरबार में नए साल से मिलेगी कई नई सुविधाएं, मां के दर्शन करना हो जाएगा आसान

नई दिल्ली | श्री माता वैष्णो देवी यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. श्राइन बोर्ड के सीईओ अंशुल गर्ग ने बताया है कि बोर्ड का पूरा फोकस है कि नए साल से कुछ ऐसी चीजें सम्मिलित की जाएं, जिससे भक्तों की यात्रा और ज्यादा सुगम हो जाएं. बोर्ड का पूरा ध्यान भवन और यात्रा मार्ग पर आवासीय सुविधाओं में इजाफा करने पर केंद्रित रहेगा.

Vaishno Devi Mandir

यज्ञ करने की मिलेगी सुविधा

श्राइन बोर्ड के सीईओ अंशुल गर्ग ने बताया कि श्री माता वैष्णो भवन पर भी अब अन्य मंदिरों की तरह यज्ञ करने की सुविधा मिलेगी. इसके लिए 5 कुंडीय यज्ञशाला प्राचीन गुफा के ठीक नीचे बनाई गई हैं और यह पहली बार हो रहा है. हमने बाण गंगा में नया यात्री सुविधा केंद्र बनाया हैं, जहां आपको यात्रा से सम्बंधित तमाम जानकारी मिलेगी. रजिस्ट्रेशन, घोड़ा, पिट्ठू, बैटरी कार, आवास जैसी सुविधाओं की यहां से बुकिंग हो सकेगी.

यह भी पढ़े -  दिल्ली में पीड़ितों को जीवनदान कर रही रेवाड़ी की वीरांगनाएं, कई बार कर चुकी हैं रक्तदान

नवजात बच्चों के स्तनपान के लिए उनकी माताओं की सुविधा के लिए स्तनपान केंद्र, स्नानागार आदि सुविधाएं उपलब्ध रहेगी, ताकि यात्रा का आगाज़ पहले से भी बेहतर हो सकें. बाण गंगा में हरिद्वार की तर्ज़ पर आरती भी शुरू की जा रही है. इसी तरह यात्रा मार्ग पर नए और सुविधा केंद्र नए साल से खुल रहे हैं.

रोपवे प्रोजेक्ट से सरल हो जाएगी यात्रा

उन्होंने बताया कि भवन की अटका आरती की तर्ज़ पर हाल ही में श्राइन बोर्ड ने अर्ध कुंवारी में भी अलग से आरती शुरू कराई है. पहले गुफा आरती के दौरान यहाँ उसका प्रसारण होता था, यकीनन अब आप यहाँ अलग से वैसे ही आरती कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त, हमारे सबसे महत्वकांक्षी रोपवे प्रोजैक्ट से यह यात्रा इतनी आसान हो जाएगी जो कभी भक्तों ने सोचा भी नहीं होगा. खासकर बुज़ुर्ग, अक्षम, असमर्थ और दिव्यांग यात्री भी अब मां वैष्णो देवी दर्शन का लाभ ले पाएंगे. रोपवे प्रोजेक्ट से माता वैष्णो देवी मंदिर की यात्रा इनके लिए बेहद आसान हो जाएगी. यह सुविधा ताराकोट से सांझी छत तक शुरू होगी.

यह भी पढ़े -  CBSE स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर, कक्षा 10वीं और 12वीं प्रैक्टिकल एग्जाम की गाइडलाइंस जारी

अंशुल गर्ग ने बताया कि रोपवे प्रोजेक्ट के लिए केबिन यूरोप से इम्पोर्ट होंगे. अगले सालों में विश्व स्तरीय रोपवे जल्दी भक्तों के लिए उपलब्ध होगा और यह कटरा से सांझी छत तक महज 6 मिनट में आपके सफर को पूरा करेगा. इसके जरिए आप महज 250 से 300 रूपए में इस कठिन पैदल यात्रा को पूरा कर सकेंगे.

फैमिली रूम्स की सुविधा

बोर्ड अध्यक्ष गर्ग ने बताया कि नए साल से श्रद्धालुओं को भवन पर रात्रि ठहराव के लिए फैमिली रूम्स की सुविधा मिलेगी. इसके तहत, 8 बिस्तर वाला कमरा मिलेगा. इसमें वाशरूम्स अटैच्ड होगा. साल 2022 तक भवन पर कुल आवासीय सुविधा 3 हज़ार बिस्तर की थी, लेकिन अब पुराने दुर्गा भवन को नए सिरे से बनाकर यहाँ एक साथ 3 हज़ार और यात्रियों के ठहरने का विशेष प्रबंध किया गया हैं. खास बात यह है कि इस सुविधा का श्रद्धालु मुफ्त में लाभ उठा सकते हैं.

यह भी पढ़े -  किसान आंदोलन ने दिल्ली की सीमाओं पर बढ़ाई हलचल, वाहन चालकों को इन रास्तों का इस्तेमाल करने की अपील

पहले आओ- पहले पाओ

भक्तों को नि:शुल्क साफ़- सुथरी डॉरमेट्री पहले आओ- पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध कराई जाती है. इसी भवन में कुछ अलग कमरे भी बनाए गए हैं. हालांकि, इनके लिए आपको किराए का भुगतान करना होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit