IGI एयरपोर्ट के टर्मिनल- 1 पर आधुनिक सुविधाओं में हुआ इजाफा, यात्रियों को होंगे ये फायदे

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) का घरेलू टर्मिनल- 1 अब इंटरनेशनल टर्मिनल जैसा दिखेगा. इसका आकार तीन गुना बढ़ गया है. आधुनिक सुविधाओं से लैस इस टर्मिनल का पुनर्विकास कर बनाई गई नई इमारत का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल सिस्टम से उद्घाटन किया. यह टर्मिनल अब 2,06,950 वर्ग मीटर में फैल गया है.

Airport

उपराज्यपाल ने कहा कि दिल्ली के लिए IGI एयरपोर्ट का नया हिस्सा बेहद खास है. आधुनिक सुविधाओं से लैस इस टर्मिनल से हवाई यात्रियों की सुविधा में इजाफा होगा. पर्यावरण को ध्यान में रखकर इसे तैयार किया गया है. तकनीकी रूप से ही नहीं बल्कि बेहतर डिजाइन व सुंदरता के मामले में भी दुनिया के किसी अन्य एयरपोर्ट से कम नहीं आंका जा सकता है.

लंबी लाइनों से मिलेगा छुटकारा

टर्मिनल- 1 का क्षेत्रफल बढ़ने से अब यात्रियों को लंबी लाइनों में खड़े होने से निजात मिलेगी. इस टर्मिनल पर 24 एंट्री गेट बनाए गए हैं. 100 चेक- इन काउंटर तैयार किए गए है. सभी Entry प्वाइंट पर फेशियल रिकॉग्निशन की सुविधा यात्रियों को दी गई है. खास बात यह भी है कि रनवे तक जाने के लिए अब यात्रियों को बस का सहारा नहीं लेना होगा. टर्मिनल से विमान को जोड़ने वाले 22 एयरोब्रिज हैं.

तकनीकी सुविधाओं में भी इजाफा

इस टर्मिनल पर 20 ऑटोमेटेड ट्रे रिट्रीवल सिस्टम, इंडिविजुअल कैरियर सिस्टम, 108 कॉमन यूज सेल्फ सर्विस, 100 चेक- इन जैसी उन्नत तकनीकों वाली सुविधाएं यात्रियों को मिलेगी. इसके अलावा, 36 सेल्फ बैगेज ड्रॉप, कियोस्क सहित अन्य सुविधाएं भी यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेगी. T- 1 की क्षमता विस्तार के बाद अब यह सालाना 4 करोड़ यात्रियों की क्षमता वाला टर्मिनल बन गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!