नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की तिथि बदली, नोटिस जारी

नई दिल्ली । इस बार नवोदय विद्यालय में दाखिला लेने के लिए एग्जाम देने जा रहे विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों के लिए एक जरूरी सूचना है. नवोदय विद्यालय समिति द्वारा 9वी कक्षा के लिए होने जा रहे एंट्रेंस एग्जाम की तिथि बदल दी गई है. इस संबंध में नवोदय विद्यालय की ऑफिशल वेबसाइट navodaya.gov.in पर नोटिस भी जारी कर दिया गया है.

JNV

अब इस तारीख को होगा एंट्रेंस टेस्ट

जारी किया गया नोटिस नवोदय विद्यालय क्लास 9 लैटरल एंट्री के बारे में हैं. नवोदय विद्यालय समिति द्वारा नोटिस में कहा गया है कि जवाहर नवोदय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए नौवीं कक्षा में दाखिले के लिए लैटरल एंट्री सिलेक्शन टेस्ट अब 24 फरवरी 2021 को आयोजित किया जाएगा.

अंग्रेजी व हिंदी दोनों माध्यम में होगा टेस्ट

यह परीक्षा पहले 13 फरवरी 2021 को आयोजित होना निर्धारित की गई थी. यह परीक्षा अंग्रेजी व हिंदी दोनों भाषाओं के माध्यम में ली जाएगी. जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा छठी या 9वी के दाखिले टेस्ट के बारे में किसी भी प्रकार की सहायता के लिए हेल्प डेस्क नंबर – 0120-2975754 पर संपर्क किया जा सकता है.

नवोदय विद्यालय में दाखिला लेने के लिए अनिवार्य योग्यता

नवोदय विद्यालय कक्षा 9वीं में दाखिला लेने के लिए विद्यार्थी की उम्र 1 मई (जिस वर्ष टेस्ट देना होता है) तक 13 से 16 वर्ष के बीच होनी चाहिए. जिस जिले में नवोदय विद्यालय है उसी जिले में रहने वाले विद्यार्थी जिन्होंने किसी सरकारी मान्यता प्राप्त या सरकारी विद्यालय से आठवीं कक्षा तक पढ़ाई की हो, वैसे विद्यार्थी नवोदय विद्यालय में 9वीं कक्षा में दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!