दिल्ली का कुख्यात बदमाश हरियाणा से गिरफ्तार, पुलिस भी जिससे खाती थी खौफ

नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एटीएम तोड़कर रुपए लूटने वाले कुख्यात बदमाश लियाकत को गिरफ्तार किया है. बता दें कि इस बदमाश पर दिल्ली एनसीआर में हत्या, हत्या के प्रयास, एटीएम लूट और पुलिस पर हमला करने के 24 से भी अधिक मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं. यह बदमाश पकड़े जाने से बचने के लिए पुलिस पर गोली से हमला करने से पहले भी नहीं सोचता. पुलिस ने उसे पकड़ा तब भी उसने पुलिस पर हमला किया. इस हमले से पुलिसकर्मी बाल बाल बचे. बदमाश के पास से एक पिस्टल, तीन कारतूस और एक खोखा बरामद किया गया है.

fotojet 17

 बदमाश के खिलाफ 24 से भी अधिक मामले दर्ज

स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद ने बताया कि दिल्ली में पिछले 2 महीनों से बहुत सी घटनाएं एटीएम तोड़कर पैसा लूटने की सामने आई है. इन बदमाशों को दबोचने के लिए एसीपी अतर सिंह और इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह की टीम को लगाया गया था. पुलिस ने जैसे ही छानबीन शुरू की,पुलिस को पता चला कि इन सभी वारदात में हरियाणा के नूँह के बदमाश शामिल है.

इसी बीच पुलिस को बदमाश गिरोह के दिल्ली आने की सूचना मिल गई. इन बदमाशों को दबोच आने के लिए पुलिस की टीम को 3 फरवरी से ही एमबी रोड पर तैनात कर दिया गया. जैसे ही आरोपी बस स्टैंड के करीब पहुंचा पुलिस ने उसे आत्मसमर्पण करने के लिए कहा, लेकिन उसने पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी. सहयोग से गोली किसी को भी नहीं लगी और पुलिसकर्मियों ने आरोपी को धर दबोचा.

पुलिस द्वारा बाकी 6 साथियों की तलाश की जा रही है

पुलिस ने जब पूछताछ की,तो पता चला कि एटीएम लूट के 12 मामलों में यह आरोपी शामिल है. वहीं पुलिस ने बताया कि एटीएम बूथ में प्रवेश करने के बाद गिरोह के सदस्य बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों पर काले रंग का स्प्रे कर देते थे.बाद मे गैस कटर की सहायता से एटीएम को काट कर, उससे लाखों रुपए लूटकर फरार हो जाते थे. इन घटनाओं को अंजाम देने के लिए आरोपियों ने क्रेटा व स्कॉर्पियो जैसी कारों का इस्तेमाल किया है. यह गिरोह पिछले 7 वर्षों से वारदात कर रहा था. वहीं 2018 में पशु चोरी के दौरान पुलिस ने लियाकत और उसके एक साथी को द्वारका इलाके से गिरफ्तार भी किया था. पुलिस द्वारा उसके छह साथियों की अभी भी तलाश की जा रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!