PNB में एफडी कराने पर अब मिलेगा तगड़ा रिटर्न, यहां देखें बढ़ी हुई नई ब्याज दरें

नई दिल्ली | स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के बाद अब पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने भी एफडी पर मिलने वाली ब्याज दरों में वृद्धि कर दी है. पीएनबी बैंक ने 666 दिन की FD की दरों में 95 बेसिक प्वाइंट्स और तीन साल से लेकर 10 साल की अवधि वाली एफडी पर 40 बेसिक प्वाइंट्स की बढ़ोतरी कर दी है. इस बढ़ोतरी के बाद अब सामान्य लोगों को एफडी पर अधिकतम 7.25 फीसदी, सीनियर सिटीजन को 7.75 फीसदी और सुपर सीनियर सिटीजन को अधिकतम 8.05 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. पीएनबी ने Interest Rate 2 करोड़ रुपए से कम की एफडी पर बढ़ाए हैं.

Punjab National Bank PNB Bank

अब किस अवधि की PNB FD पर कितना ब्याज

अवधि सामान्य लोगों के लिए ब्याज दर (% में) सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दर (% में) सुपर सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दर (% में)
7 से 45 दिन 3.50 4.00 4.30
46 से 179 दिन 4.50 5.00 5.30
180 दिन या उससे अधिक लेकिन 1 साल से कम 5.50 6.00 6.30
1 साल 6.30 6.80 7.10
1 साल 1 दिन से लेकर 599 दिन तक 6.30 6.80 7.10
600 दिन 7.00 7.50 7.80
602 दिन से 665 दिन 6.30 6.80 7.10
666 दिन 7.25 7.75 8.05
667 दिन से 2 साल तक 6.30 6.80 7.10
2 साल 1 दिन से लेकर 3 साल तक 6.25 6.75 7.05
3 साल 1 दिन से लेकर 5 साल तक 6.50 7.00 7.30
5 साल 1 दिन से लेकर 10 साल तक 6.50 7.00 7.30

SBI ने भी बढ़ाई ब्याज दरें

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने भी हालिया दिनों में फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाली ब्याज दरों में इजाफा किया है. अब कस्टमर्स को एसबीआई बैंक में एफडी कराने पर 3 फीसदी से लेकर 6.75 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.

एसबीआई में FD पर मिलेगा इतना ब्याज

अवधि सामान्य लोगों के लिए ब्याज दर (% में) सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दर (% में)
7 से 45 दिन 3.00 3.50
46 से 179 दिन 4.50 5.00
180 से 210 दिन 5.25 5.75
211 दिन से लेकर 1 साल तक 5.75 6.25
1 साल से लेकर 2 साल से कम 6.75 7.25
2 साल से लेकर 3 साल से कम 6.75 7.25
3 साल से लेकर 5 साल से कम 6.25 6.75
5 साल से लेकर 10 साल तक 6.25 7.25

कोटक महिंद्रा और Yes Bank ने एफडी पर ब्याज बढ़ाया

कोटक महिंद्रा बैंक ने 2 करोड़ रुपए से कम की एफडी पर ब्याज दरें बढ़ाई है. इस बदलाव के बाद बैंक एफडी पर आमजन को अधिकतम 6.50 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को अधिकतम 7 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं, यस बैंक ने भी 2 करोड़ रुपए से कम की एफडी पर ब्याज दरें बढ़ा दी है. यह बैंक 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की मेच्योरिटी वाली एफडी दे रहा है.

यस बैंक आम लोगों को 3.25 फीसदी से लेकर 7.50 फीसदी की दर तक ब्याज दे रहा है. वहीं, बैंक वरिष्ठ नागरिकों को FD पर 3.75 फीसदी से लेकर 8 फीसदी तक की ब्याज ऑफर कर रहा है. बैंक ने 30 महीने की स्पेशल FD शुरू की है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!