14 जून तक फ्री में अपडेट करवा सकते हैं आधार कार्ड, जानें क्या रहेगी प्रोसेस

नई दिल्ली | आज के मौजूदा समय में आधार कार्ड एक बहुत ही जरूरी डॉक्यूमेंट बन गया है, चाहे आपको सरकारी योजना का लाभ लेना हो या फिर स्कूल या कॉलेज में एडमिशन लेना हो आपको आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ती ही है. हाल ही में, UIDAI की तरफ से नागरिकों के लिए निर्देश जारी किए गए हैं कि जिन भी व्यक्तियों का आधार कार्ड 10 साल या इससे ज्यादा पुराना है, तो वह इसे जल्द ही अपडेट कर ले. इसके लिए यूआइडीएआइ की तरफ से फ्री आधार कार्ड अपडेट करने की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जा रही है.

Aadhar Card

14 जून तक फ्री करवाएं अपडेट

यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया की तरफ से आधार कार्ड को मुफ्त में अपडेट करवाने की सुविधा यूजर्स को दी जा रही है. इसकी डेडलाइन भी कई बार आगे बढ़ाई जा चुकी है. बता दे कि पहले फ्री में आधार अपडेट करने की लास्ट डेट 14 मार्च थी, जिसे आगे बढ़ाकर 14 जून 2024 कर दिया गया है. अगर आप भी ऑनलाइन अपने आधार को अपडेट करवाना चाहते हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है.

इस प्रकार करवाएं अपडेट

  • आधार अपडेट करने के लिए सबसे पहले आपको यूआइडीएआइ की ऑफिशल वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाना होगा.
  • अब आपको होम पेज पर जाकर माय आधार पोर्टल पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद, आपको आधार नंबर और रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी को दर्ज करके लॉगिन कर लेना है.
  • अब नेक्स्ट पेज में आपको डिटेल चेक करके उसके आगे बने चेक बोक्स पर क्लिक कर देना है.
  • अगर आपको डेमोग्राफिक डिटेल अपडेट करवानी है. आगे ड्रॉप डाउन मेनू पर जाकर इन डॉक्यूमेंट को सेलेक्ट कर सकते हैं और मांगे गए डॉक्यूमेंट अपलोड कर दीजिए.
  • जैसे ही आप डॉक्यूमेंट अपलोड कर देंगे, आधार में दर्ज जानकारी अपडेट हो जाएगी. इसके लिए आपसे किसी प्रकार का कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!