PM Kisan सम्मान निधि योजना पर बड़ी अपडेट, इस दिन किसानों के खातों में आएंगे 13वीं किस्त के पैसे

नई दिल्ली | किसानों के कल्याण के लिए सरकार की तरफ से समय- समय पर कई प्रकार की योजनाएं चलाई जाती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना का ऐलान किया था. अब तक इस योजना के तहत 12 किस्ते जारी की जा चुकी है. जल्द ही किसानों के बैंक खातों में 13वीं किस्त के पैसे भी आने वाले हैं. इस किस्त का भुगतान दिसंबर से मार्च की अवधि के बीच किया जाएगा. योजना के तहत, अब तक 75,000 करोड रुपए खर्च करके 12 किस्तें जारी की जा चुकी है.

PM Kisan Yojana

किसान कर रहे हैं 13वी किस्त का इंतजार

पीएम किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित योजना है, जिसमें लगभग 12 करोड किसान परिवारों को शामिल किया गया है. इस योजना के तहत, किसानों के बैंक खातों में तीन किस्तों के जरिए 6,000 रूपये ट्रांसफर किए जाते हैं. अभी तक पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त को लेकर सस्पेंस बना हुआ है.

किसान भी इंतजार कर रहे हैं कि कब उनके खातों में पैसे आए. अभी तक इसके बारे में कोई भी आधिकारिक सूचना सामने नहीं आई है. उम्मीद की जा रही है कि जनवरी महीने के अंतिम दिनों और फरवरी महीने के शुरुआती दिनों में किस्त के पैसे जारी किए जा सकते हैं.

इस प्रकार 13वीं किस्त की करें जांच

  1. इसके लिए सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisaan.gov.in पर जाना होगा.
  2. होम पेज पर किसान कॉर्नर अनुभाग के साथ प्रदर्शित लाभार्थी स्थिति के ऑप्शन को सिलेक्ट करें.
  3. होम पेज पर लॉगइन करने के लिए अपना पंजीकृत आधार नंबर या बैंक खाता नंबर दर्ज करें.
  4. इसके बाद, डाटा प्राप्त करें विकल्प पर क्लिक करें.
  5. आपकी पीएम किसान किस्त की स्थिति स्क्रीन पर शो हो जाएगी.
  6. अपने खाते की स्थिति जानने के लिए टोल फ्री नंबर 155261 पर भी कॉल कर सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!