India Vs NZ: पहले T- 20 मुकाबले में भारत की 21 रनों से हार, अर्शदीप सिंह बने हार के जिम्मेदार

स्पोर्ट्स डेस्क, India Vs NZ | कल भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन T- 20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम को 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया की इस हार के लिए अर्शदीप सिंह को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. उन्होंने अपने 4 ओवर में 51 रन लुटा दिए. इस दौरान वह केवल एक ही विकेट ले पाए. 20 वे ओवर में अर्शदीप ने छक्कों की हैट्रिक खाई और 27 रन लुटा दिए. भारत की तरफ से वॉशिंगटन सुंदर ने 50 रनों की पारी खेली, सूर्यकुमार यादव ने भी 47 रन बनाए. इसके बावजूद भी, वह टीम को जीत नहीं दिला पाए.

Arshdeep Singh Crickter

अर्शदीप सिंह बने टीम इंडिया की हार के जिम्मेदार

टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 176 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. Top आर्डर पूरी तरह से फैल रहा. भारतीय टीम 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 155 रन ही बना पाई, जिस वजह से यह मुकाबला 21 रनों से हार गई. इसी वजह से टीम इंडिया इस सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई है.

इस वजह से पहला T20 मुकाबला हारा भारत

भारत की हार का सबसे बड़ा कारण अर्शदीप सिंह को ही माना जा रहा है. भारतीय बोलिंग का 20वा ओवर अर्शदीप ने डाला. इस ओवर में उन्होंने 27 रन लुटा दिए. जहां पहली दो गेंदों पर ही उन्होंने 19 रन दे दिए थे. उन्होंने नॉ बॉल डाली, डेरिल मिशेल ने छक्कों की हैट्रिक लगा दी. मैच में एक समय ऐसा भी था कि जब लग रहा था कि भारत को 160 रनों के करीब का ही लक्ष्य मिलेगा.

अर्शदीप के आखिरी ओवर की वजह से न्यूजीलैंड ने भारत को 176 रनों का लक्ष्य दिया. टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर के कुछ बल्लेबाज तो 10 रनों का आंकड़ा भी नहीं छू पाए, राहुल त्रिपाठी अपना खाता तक नहीं खोल पाए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!