पीएम मोदी ने इंस्टाग्राम पर शेयर की ऐसी वीडियो, चौतरफा बना चर्चा का विषय; मिले लाखों व्यूज

नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बच्चों के साथ कितना लगाव है. यह बात किसी से भी छिपी नहीं है. हाल ही में, पीएम मोदी ने फिर से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है. दरअसल, वीडियो में पीएम बच्चों के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं. पीएम मोदी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों को खूब पसंद आ रहा है. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को लाखों व्यूज और हजारों लाइक्स मिल चुके थे. कैप्शन ने उन्होंने लिखा है कि बच्चों के साथ बिताए कुछ यादगार पल.

pm modi

पीएम मोदी ने एक परिवार से की थी मुलाकात

बता दें कि पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री आवास पर एक परिवार से मुलाकात की थी. जहाँ परिवार के 2 बच्चे भी पीएम से मिलने पहुंचे. पीएम ने बच्चों के साथ खूब मस्ती की. यहां उन्होंने पहले तो दोनों बच्चों के कान पकड़कर हिलाया. इसके बाद, अपने सिर पर एक सिक्का चिपकाकर बच्चों को एक तरकीब दिखाई, जिसे बच्चों ने जादू समझा. पीएम ने बच्चों से भी ये कारनामा करवाया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Narendra Modi (@narendramodi)

पहली बार नहीं हुआ ऐसा

यह पहली बार नहीं है कि पीएम मोदी ने अपना समय बच्चों को दिया है. उन्हें पहले भी कई बार बच्चों के साथ मस्ती करते हुए देखा जा चुका है. इस साल राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तीन साल पूरे होने के मौके पर अखिल भारतीय शिक्षा सम्मेलन के उद्घाटन कार्यक्रम में पीएम मोदी ने बच्चों से मुलाकात की थी. तब पीएम मोदी ने ट्विटर पर बच्चों के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था कि मासूम बच्चों के साथ खुशी के कुछ पल, उनकी ऊर्जा और उत्साह मन में उत्साह भर देती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!