उपद्रव के बाद भारी पुलिसबल तैनात, जल्द हो सकता है बड़ा एक्शन

नई दिल्ली । मंगलवार को राजधानी दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर परेड में हुई घोर हिंसा के पश्चात अब पुलिस लगातार एक्शन में आ गई है. दिल्ली और यूपी की पुलिस गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंच गई है. पुलिस की ओर से आज ही किसानों को सड़क खाली करने के लिए कहा गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार देर शाम या रात के समय बॉर्डर खाली करवाने के लिए दिल्ली और यूपी की पुलिस ज्वाइंट ऑपरेशन चला सकती है. इसी बीच दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने सीनियर अफसरों की एक मीटिंग बुलाई है.

POLICE 3

रोकी पानी की सप्लाई, हटाए पोर्टेबल शौचालय

गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस के पहुंचने के साथ ही आंदोलनकारी किसानों की पानी की सप्लाई भी काट दी गई है. यहां पर लगाए गए पोर्टेबल शौचालयों को भी पुलिस द्वारा हटाना आरंभ कर दिया गया है. यूपी रोडवेज की दर्जनों बसों को भी यहां पर लाकर खड़ा कर दिया गया है. दूसरी ओर भारी पुलिस फोर्स को सिंघु बॉर्डर पर भी तैनात कर दिया गया है. यहां पर पुलिस हैवी बैरिकेडिंग करवा रही है. बुधवार को बागपत में 40 दिनों से आंदोलन कर रहे किसानों को पुलिस ने हटा दिया था.

किसान नेताओं के विरुद्ध जारी हुआ लुकआउट नोटिस

मंगलवार को राजधानी दिल्ली में हुए उपद्रव में शामिल किसान नेताओं के विरुद्ध गुरुवार को लुकआउट नोटिस जारी कर दिया गया है. अब उन किसान नेताओं के पासपोर्ट जब्त कर लिए जाएंगे ताकि वह बिना अनुमति के देश से बाहर ना जा सके. सूत्रों के अनुसार पुलिस ने बुधवार को जिन 37 किसान नेताओं के विरूद्ध एफ आई आर दर्ज की थी उनमें से 20 किसान नेताओं के विरुद्ध यह नोटिस जारी किया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!