Indian Railway News: रेलवे का नया टाइम टेबल आज से लागू, 233 ट्रेनों का बदला समय

नई दिल्ली, Indian Railway News | रेलवे का नया टाइम टेबल 1 अक्टूबर से लागू हो रहा है. कई ट्रेनों के प्रस्थान और आगमन के समय में बदलाव किया गया है. देहरादून-नई दिल्ली शताब्दी समेत उत्तर रेलवे की 11 ट्रेनें अब पूर्व निर्धारित समय से पहले चलेंगी. नई दिल्ली-तेजस एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों के नंबर अब बदले जाएंगे. लंबे समय से रेलवे के कई सेक्शन की स्पीड कैपेसिटी बढ़ाने का काम चल रहा है. कई सेक्शन पर यह काम पूरा हो चुका है, जिससे 302 ट्रेनों की रफ्तार बढ़ गई है.

RAIL TRAIN

233 ट्रेनों के समय में बदलाव

उत्तर रेलवे में 87 ट्रेनों के प्रस्थान समय और 146 ट्रेनों के आगमन के समय में बदलाव किया गया है. देहरादून-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस पहले देहरादून से शाम 5 बजे चलती थी. अब यह पांच मिनट पहले चलेगी. इसी तरह देहरादून-कोटा नंदा देवी एक्सप्रेस अब रात 10:50 के बजाय 10:45 बजे चलेगी. बुंदल शहर-तिलक ब्रिज (दिल्ली) शटल एक्सप्रेस भी बुलंदशहर से पांच मिनट पहले चलेगी.

इस साल चलीं नौ नई ट्रेनें

इस साल अब तक रांची राजधानी, मेरठ छावनी-श्रीगंगानगर-पुरानी दिल्ली एक्सप्रेस, निजामुद्दीन-अंबिकापुर एक्सप्रेस और इंदौर-नई दिल्ली सुपरफास्ट समेत नौ नई ट्रेनें चलाई गई हैं. वहीं, सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल, दिल्ली सराय रोहिल्ला-सीकर एक्सप्रेस, दिल्ली-सीकर सैनिक एक्सप्रेस समेत पांच ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी बढ़ा दी गई है.

पैसेंजर ट्रेनों को बदला जा रहा है एक्सप्रेस में

पैसेंजर ट्रेनों को एक्सप्रेस में बदलने का काम जरूरत के हिसाब से चल रहा है. इस साल उत्तर रेलवे की 20 पैसेंजर ट्रेनों को एक्सप्रेस में बदला गया है. दिल्ली से बठिंडा, दिल्ली से सहारनपुर और दिल्ली से कालका के बीच चलने वाली एक-एक यात्री ट्रेन अब एक्सप्रेस बन गई है. दिल्ली और हरिद्वार के बीच चलने वाली दो पैसेंजर ट्रेनों को एक्सप्रेस बनाया गया है..

40 ट्रेनों के बदले गए नंबर

नई दिल्ली से लखनऊ के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस का नया नंबर 12585/12586 और नई दिल्ली से बनारस के बीच चलने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस का नया नंबर 14257/14258 होगा. इन दोनों ट्रेनों के साथ ही उत्तर रेलवे की 40 ट्रेनों की संख्या में बदलाव किया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!