हरियाणा में छोटे व्यापारियों पर सौगातों की बौछार, लागू हुई ‘मुख्यमंत्री व्यापारी क्षतिपूर्ति बीमा योजना’

पंचकूला | हरियाणा की मनोहर सरकार ने प्रदेश के छोटे व्यापारियों के हितों का ख्याल रखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है. सीएम मनोहर लाल ने पंचकूला में छोटे व्यापारियों के नुकसान की भरपाई के लिए मुख्यमंत्री व्यापारी क्षतिपूर्ति योजना लागू करने की घोषणा की. इस योजना के तहत व्यापारियों को सामान्य बीमा दर पर आग, बाढ़ आदि से हुए नुकसान की भरपाई की जाएगी.

Webp.net compress image 11

शुक्रवार को पंचकूला दौरे पर रहे सीएम मनोहर लाल ने इसके साथ ही ‘छोटे व्यापारी रेहड़ी बाजार पुनर्वास योजना’ का शुभारंभ एवं अंत्योदय मार्केट का शिलान्यास किया. इसके अलावा, उन्होंने 8 अलॉटियों को पजैशन लेटर वितरित कर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण का ब्रोशर भी जारी किया. सीएम ने कहा सरकार द्वारा पंचकूला के सेक्टर 7, 11 व 17 की रेहड़ी मार्केट में पक्के बूथ बनाकर दिए जायेंगे. उन्होंने कहा कि गुरुग्राम, फरीदाबाद सहित प्रदेश के सभी जिलों की रेहड़ी मार्केट में पक्के बूथ बनाकर अलाट किए जाएंगे.

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि इस योजना के अन्तर्गत हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा छोटे व्यापारियों को भी मार्केट रेट में 25% की छूट प्रदान की जाएगी. उन्होंने बताया कि मौजूदा मार्केट रेट के हिसाब से बूथ की कीमत लगभग 17 लाख रुपए है लेकिन छूट के बाद इसकी कीमत लगभग 13 लाख रुपए रह जाएगी.

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि छोटे व्यापारियों की सुविधा के लिए एक बैंक से 75% ऋण सुविधा की भी व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि अगर आवंटी 180 दिनों के अंदर पूरी राशि का भुगतान कर देता है तो उसे पूरे ब्याज से छूट प्रदान की जाएगी. सीएम ने कहा कि यह योजना अतिक्रमणकारियों पर लागू नहीं होगी. बता दें कि एक महीने पहले पंचकूला रेहड़ी मार्केट में लगी भीषण आग से सबक लेते हुए हरियाणा सरकार ने एक प्रस्ताव पर काम करने का निर्णय लिया था ताकि छोटे व्यापारियों को किसी तरह की परेशानी नहीं उठानी पड़े.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!