RuPay क्रेडिट कार्ड धारकों को RBI का तोहफा, UPI पर बिना चार्ज के कर पाएंगे इतना लेन-देन

नई दिल्ली | यदि आप भी RuPay क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आज की यह खबर आपको काफी राहत देने वाली है. यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस पर RuPay क्रेडिट कार्ड के जरिए अब 2,000 रूपये तक का ट्रांजैक्शन फ्री होगा. बता दें कि इस लेन- देन के लिए आपको कोई भी चार्ज नहीं देना होगा. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के निर्देशों के बाद नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने सर्कुलर जारी कर इस बारे में जानकारी दी. पीटीआई के अनुसार पिछले 4 सालों से रुपे क्रेडिट कार्ड परिचालन में है.

RuPay क्रेडिट कार्ड वाले ग्राहकों की बल्ले-बल्ले

यह कई प्रमुख बैंकों से भी जुड़ा हुआ है. हाल ही में आरबीआई ने यूपीआई पर क्रेडिट कार्ड से पेमेंट की अनुमति देते हुए लिस्ट में रुपए कार्ड को भी शामिल करने का फैसला लिया है. बता दें कि किसी ऐप पर क्रेडिट कार्ड को जोड़ने और यूपीआई पिन सेट करने की प्रक्रिया में सभी प्रकार के लेनदेन करने में क्रेडिट कार्ड को सक्षम बनाने के लिए ग्राहक की अनुमति लेना जरूरी है. मंगलवार को सर्कुलर जारी किया गया था और कहा गया कि यह सुविधा 4 अक्टूबर से ही लागू कर दी जाए.

इस प्रकार करना होगा क्रेडिट कार्ड को इनेबल

NPCI ने कहा कि इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन के लिए ऐप की मौजूद प्रक्रिया क्रेडिट कार्ड पर भी लागू होगी. इस कैटेगरी के लिए शून्य मर्चेंट रियायती दर 2,000 रूपये से कम और उसके बराबर लेन-देन राशि तक ही लागू होगी.

Rupay क्रेडिट कार्ड को किसी भी यूपीआई पेमेंट एप से उसी प्रकार जोड़ा जाएगा जैसे डेबिट कार्ड को ऐड किया जाता है. इसके लिए आपको यूपीआई पिन सेट करना होगा और कार्ड के रूप में रुपे क्रेडिट कार्ड को इनेबल करना होगा.  इस आसान प्रक्रिया को पूरा करते ही आपके क्रेडिट कार्ड से यूपीआई ट्रांजैक्शन शुरू हो जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!