MSP पर बाजरे की खरीद से भिवानी के किसानों में खुशी की लहर, 9 हजार को छू रहा है कपास का भाव

भिवानी | हरियाणा में 1 अक्टूबर से खरीफ फसलों की सरकारी खरीद शुरू हो चुकी है. बता दें कि एक अक्टूबर से भिवानी में बाजरे की सरकारी खरीद के लिए नौ जगहों को निर्धारित किया गया है. हैफेड और एचडब्ल्यूसी एजेंसी किसानों का बाजरा खरीद रही है. वहीं, ढिगावा की कच्ची अनाज मंडी में बाजरे की सरकारी खरीद होने पर व्यापारियों ने नाराजगी जाहिर की है.

Bajra Mandi

दूसरी तरफ कपास का ऊंचा भाव मिलने पर किसानों ने खुशी जताते हुए कहा है कि इस बार बारिश के चलते कोई खास पैदावार नहीं हुई है लेकिन भाव अधिक मिलने की वजह से कुछ हद तक इस नुकसान की भरपाई हो सकेगी. पिछले सीजन में जहां किसानों को कपास के लिए 5,200 से 5,800 प्रति क्विंटल का भाव मिला था तो वहीं, इस बार 8,500 हजार से 9,000 प्रति क्विंटल का भाव मिल रहा है. ऊंचा भाव मिलने की खुशी किसानों के चेहरों पर साफ नजर आ रही है.

लोहारू मार्केट कमेटी के सचिव अनिल रोहिला ने बताया कि ढिगावा जाटान की नई अनाज मंडी में बाजरे की सरकारी खरीद शुरू हो गई है. हालांकि, हालिया दिनों में हुई बारिश से बाजरे और कपास की पैदावार प्रभावित हुई है लेकिन, पिछले सीजन की अपेक्षा इस बार कपास के भाव में अच्छा-खासा उछाल देखने को मिल रहा है. किसानों को फसलों का अच्छा भाव मिलने से कुछ हद तक बारिश से हुए नुकसान की भरपाई हो रही है.

जननायक जनता पार्टी (JJP) के जिला प्रधान विजय गोठड़ा ने बताया कि ढिगावा मंडी क्षेत्र के किसान औने-पौने दामों में अपनी फसल पर मजबूर थे लेकिन गठबंधन सरकार ने किसान हितैषी होने का प्रमाण पेश करते हुए ढिगावा जाटान की नई अनाज मंडी में खरीद प्रक्रिया तुरंत प्रभाव से शुरू करने के आदेश दे दिए हैं. अब किसान बाजरे की फसल को एमएसपी 2,350 के भाव में अनाज मंडी में बेच सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!