अगले साल पर न टालें अपना काम: जनवरी में पूरे 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, RBI ने जारी किया छुट्टियों का कैलेंडर

नई दिल्ली | New Year यानि जनवरी 2023 के आगमन में अब कुछ ही दिन का फासला रह गया है. ऐसे में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की ओर से साल 2023 में पड़ने वाली छुट्टियों का कैलेंडर जारी किया गया है. इसके अनुसार, जनवरी में कुल 15 दिन बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में आपके बैंक से संबंधित कोई काम है तो उन्हें अगले महीने के भरोसे न छोड़ें और जल्द से जल्द निपटाले ताकि बाद में छुट्टियों की वजह से कोई परेशानी न झेलनी पड़े.

Bank Image

यहां हम आपको जनवरी 2023 में बैंक में होने वाली छुट्टियों के बारे में बता रहे हैं. ऐसे में बैंक से संबंधित कार्यों को आप जल्द पूरा कर ले वरना इन छुट्टियों के दिनों में बैंक बंद रहने के कारण आपको बैंकिंग से जुड़े लेनदेन करने में समस्या आ सकती है. हालांकि बैंकों में छुट्टी होने के बावजूद आनलाइन सेवाएं जारी रहेगी.

January 2023 Bank Holiday List

  • 1 जनवरी 2023 – रविवार- नए साल के मौके पर देशभर के बैंकों में अवकाश रहेगा.
  • 2 जनवरी 2023 – सोमवार- मिजोरम में नए साल की छुट्टी पर बैंकों का अवकाश रहेगा.
  • 11 जनवरी 2023 – बुधवार – मिशनरी दिवस पर मिजोरम में बैंक बंद रहेंगे.
  • 12 जनवरी 2023 – गुरुवार – स्वामी विवेकानंद जयंती पर पश्चिम बंगाल में बैंक बंद रहेंगे.
  • 16 जनवरी 2023 – सोमवार – उझावर थिरुनाली पर पांडिचेरी और तमिलनाडु में और कनुमा पांडुगा पर आंध्र प्रदेश में बैंकों का अवकाश रहेगा.
  • 23 जनवरी, 2023 – सोमवार – असम में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर बैंक बंद रहेंगे.
  • 25 जनवरी, 2023 – बुधवार – राजत्व दिवस के कारण हिमाचल प्रदेश में बैंकों का अवकाश रहेगा.
  • 26 जनवरी, 2023- गुरुवार – गणतंत्र दिवस के मौके पर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
  • 31 जनवरी, 2023- मंगलवार – मी-दम-मी-फी के कारण असम में बैंक बंद रहेंगे.

वीकेंड हॉलिडे लिस्ट

  • 1 जनवरी को न्यू ईयर और रविवार होने की वजह से बैंकों में हॉलिडे रहेगा.
  • 8, 15, 22 और 29 जनवरी को रविवार होने की वजह से पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
  • 14 और 28 जनवरी को दूसरा और चौथा शनिवार होने के चलते बैंक बंद रहेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!