Weather Update: उत्तर भारत में ठंड के साथ कोहरे का असर, दिल्ली का न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस किया रिकॉर्ड

नई दिल्ली, Weather Update | ठंड के साथ ही दिल्ली में कोहरे का असर दिखने लगा है. मंगलवार सुबह भी दिल्ली- NCR के कई इलाकों में कोहरा छाया रहा. दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. सीजन का सबसे कम तापमान 17 दिसंबर को 6.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. इससे पहले सोमवार की सुबह पहली बार शहर में सीजन का घना कोहरा नजर आया. हालात यह रहे कि राजधानी में दृश्यता घटकर 150 मीटर रह गई. इसके साथ ही तापमान में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है.

Sardi Cold Weather 1

लोगों का ठिठुरना शुरू

ठंड ने धीरे-धीरे लोगों को ठिठुराना शुरू कर दिया है. हालांकि, दिन में निकली धूप अभी भी लोगों को कुछ राहत दे रही है. इसके बावजूद लोगों के मन में यह सवाल उठने लगा है कि आखिर कब तक दिल्ली में ठंड का चरम आएगा. दिल्ली और आसपास के इलाकों में शुरू हुआ घना कोहरा का दौर कब तक जारी रहेगा.

मैदानी इलाकों में कोहरे का कहर

IMD ने अगले पांच दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में घने से बहुत घने कोहरे की भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग ने कहा कि निचले क्षोभमंडल स्तर में नमी और भारत-गंगा के मैदानी इलाकों में धीमी हवाओं के कारण पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश में रात, सुबह के दौरान कई हल्की से बहुत तेज आंधी चल रही है. अगले तीन दिनों के दौरान कुछ इलाकों में घना तो चौथे और पांचवें दिन बहुत घना कोहरा छाने की संभावना है.

यहाँ पढ़े: Kal Ka Mausam कैसा रहेगा?

ये होती है घने कोहरे की दृष्टता

IMD के अनुसार, 0 से 50 मीटर के बीच दृश्यता ‘बहुत घना’, 51 और 200 ‘घना’, 201 और 500 ‘मध्यम’ और 501 और 1,000 ‘हल्का’ कोहरा है. आईएमडी ने इस संबंध में एक एडवाइजरी भी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि राजमार्गों पर ड्राइविंग की कठिन स्थिति, दुर्घटनाएं और कुछ पावर लाइन ट्रिपिंग की संभावना है. IMD ने कहा, ‘ट्रेनों के परिचालन में देरी, उनके रूट में बदलाव और परिचालन रद्द होने की आशंका है.’ उड़ान में देरी और रद्द होने से हवाई अड्डे के संचालन पर असर पड़ने की उम्मीद है.

अस्थमा के मरीजों को परेशानी

मौसम विभाग ने कहा कि लंबे समय तक धुंध के संपर्क में रहने से अस्थमा से पीड़ित लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो सकती है. इससे आंखों में जलन या संक्रमण भी हो सकता है. मौसम विभाग ने सलाह दी है कि यात्रियों को लंबी यात्रा के दौरान जरूरी सामान जैसे पानी और दवाइयां साथ रखनी चाहिए.

राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) के साथ सुबह 11 बजे प्रदूषण का स्तर 409 दर्ज किया गया. 0 से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 और 500 के बीच के एक्यूआई को ‘संतोषजनक’ माना जाता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!