1 अप्रैल से शुरू होगी केंद्रीय विद्यालयों में पहली कक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, इस प्रकार कर पाएंगे आवेदन

नई दिल्ली | केंद्रीय विद्यालयों में पहली कक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया की शुरुआत अगले महीने 1 अप्रैल से होगी. इस कक्षा के लिए आवेदन फॉर्म कब तक स्वीकार किए जाएंगे, अभी इस बारे में कोई घोषणा नहीं की गई है. उम्मीद है कि केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) की तरफ से शैक्षणिक वर्ष 2024- 25 के लिए फर्स्ट क्लास एडमिशन का पूरा शेड्यूल जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in/admission पर रिलीज किया जाएगा.

KVS Recruitment 2021

6 वर्ष होनी चाहिए आयु सीमा

फिलहाल, केवीएस के टेस्टिंग पोर्टल kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख के बारे में इनफॉरमेशन साझा नहीं की गई है. पोर्टल पर यह लिखा गया है कि यह सिर्फ टेस्टिंग पोर्टल है और उस पर रजिस्ट्रेशन मान्य नहीं है. ऐसे में अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि वे एडमिशन से जुड़ी डिटेल्स के लिए सिर्फ kvsangathan.nic.in पर ही जाए. केवीएस कक्षा 1 मेंएडमिशन के लिए बच्चों की आयु सीमा 6 वर्ष होनी चाहिए. इससे कम आयु वाले बच्चों के फॉर्म स्वीकार नहीं होंगे.

ये दस्तावेज रखें तैयार

जो भी केवीएस फर्स्ट क्लास में एडमिशन के लिए अप्लाई करना चाहते है उन पैरेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे पहले से निर्धारित डॉक्यूमेंट्स को तैयार रखे. ऐसा इसलिए क़्यूँकि उन्हें अप्लाई करते वक्त इन कागजातों की जरूरत पड़ेगी. पैरेंट्स को जो दस्तावेज चाहिए होंगे, उनमें जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, पीडब्ल्यूडी प्रमाण पत्र, बच्चे की तस्वीर, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र वैलिड फोन नंबर, वैलिड ईमेल एड्रेस इत्यादि शामिल है.

 इस प्रकार कर पाएंगे आवेदन

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले पैरेंट्स को केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) की आधिकारिक वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाना होगा.
  • अब होमपेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • यहां पर जरूरी क्रेडेंशियल्स का इस्तेमाल करके पंजीकरण करना होगा.
  • अब केवीएस प्रवेश आवेदन पत्र भरना होगा.
  • इसके बाद, सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करेनें होंगे. अब आपको सबमिट विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • भविष्य की आवश्यकतानुसार आप चाहे तो केवीएस प्रवेश फॉर्म डाउनलोड कर सकते है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!