Rules Change From July 2023: आज से बदल गए यह 7 नियम, आपका जानना है बहुत जरूरी

नई दिल्ली, Rules Change From July 2023 | आज से कई नियम बदलने जा रहे हैं. इनमें से कुछ नियमों में बदलाव से आपकी जेब पर अतिरिक्त बोझ भी बढ़ सकता है. इसलिए इन बदलावों के प्रति जागरूक रहना जरूरी है. नियमित इसलिए भी जनना जरूरी है ताकि महंगाई के जमाने में अतिरिक्त पैसा खर्च होने से बचाया जा सके. आइए जानते हैं 1 जुलाई यानी महीने की पहली तारीख से क्या बदलने वाला है.

Change

खराब गुणवत्ता वाले जूते- चप्पलों पर प्रतिबंध

1 जुलाई यानी आज से एक अहम और दिलचस्प बदलाव आपके फुटवियर से जुड़ा है. केंद्र सरकार ने 1 जुलाई 2023 से देशभर में क्वालिटी कंट्रोल ऑर्डर (QCO) लागू करने का ऐलान किया है. इस नियम के लागू होने से देश में खराब क्वालिटी वाले फुटवियर की बिक्री पर रोक लग जाएगी. इन नियमों का पालन करना सभी फुटवियर कंपनियों के लिए जरूरी होगा. ऐसे में 1 जुलाई से देश में खराब गुणवत्ता वाले फुटवियर के निर्माण और बिक्री पर प्रतिबंध लग जाएगा.

15 दिनों तक बैंक रहेंगे बंद

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी बैंक छुट्टियों की सूची के अनुसार, जुलाई महीने में बैंक कुल 15 दिन बंद रहने वाले हैं. हालाँकि, इन छुट्टियों में शनिवार और रविवार की छुट्टियाँ भी शामिल हैं. इनमें से कुछ छुट्टियाँ केवल सीमित राज्यों में स्थानीय त्योहारों के अनुसार लागू होंगी. अगर बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो उसे जल्द से जल्द निपटा लें. 5, 6, 11, 13, 21, 28 और 29 जुलाई छुट्टियां घोषित की गई हैं. ऐसे में आपको इन तारीखों को ध्यान में रखकर ही बैंक जाने का प्लान बनाना चाहिए नहीं तो बैंकों की ऑनलाइन सेवाओं की मदद लें. ये सेवाएं छुट्टियों के दौरान भी जारी रहेंगी.

आधार- पैन लिंक नहीं होने पर होगी परेशानी

अगर आपने अभी तक अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड को लिंक नहीं किया है तो 1 जुलाई से आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. आधार पैन को लिंक करने की आखिरी तारीख आज यानी 30 जून 2023 है. इसका मतलब है कि अगर आपने आज अपना आधार पैन लिंक नहीं किया तो कल यानी 1 जुलाई 2023 को आपका पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाएगा.

पैन- आधार को ऑनलाइन लिंक करने में दिक्कत आने पर इसे एनएसडीएल और यूटीआईटीएसएल के पैन सेवा केंद्रों से ऑफलाइन भी किया जा सकता है. अगर सरकार आधार और पैन को लिंक करने की तारीख बढ़ा देती है तो आपको राहत मिल सकती है.

एचडीएफसी बैंक दुनिया का चौथा सबसे बड़ा बैंक बनेगा

हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष दीपक पारेख ने मंगलवार को कहा कि HDFC बैंक के साथ निगम का विलय 1 जुलाई से प्रभावी होगा. एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी की बोर्ड बैठकें 30 जून को बाजार बंद होने के बाद होंगी. एक औपचारिक इस बैठक में विलय पर फैसला लिया जाएगा. ऐसे में 1 जुलाई से एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी एक हो जाएंगे.

विलय के बाद एचडीएफसी बैंक मार्केट कैप के मामले में दुनिया का चौथा सबसे बड़ा बैंक बन जाएगा. आपको बता दें कि एचडीएफसी बैंक ने पिछले साल 4 अप्रैल को लगभग 40 बिलियन डॉलर के सौदे में सबसे बड़े गृह बंधक ऋणदाता एचडीएफसी का अधिग्रहण करने पर सहमति व्यक्त की थी.

एलपीजी की कीमतों में बदलाव

पेट्रोलियम कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को पेट्रोल- डीजल और एलपीजी की कीमतों की समीक्षा करती हैं. ऐसे में 1 जुलाई से पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों में बदलाव देखने को मिल सकता है. पिछले दो महीने में पेट्रोलियम कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती कर उपभोक्ताओं को राहत दी थी.

1 मई 2023 को कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 172 रुपये की कटौती का फैसला लिया गया जबकि 1 जून 2023 को कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 83.5 रुपये कम की गई. हालांकि, सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि 1 जुलाई से एलपीजी की कीमतों में बदलाव हो सकता है.

सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में बदलाव

एलपीजी की कीमतों की तरह सीएनजी और पीएनजी की कीमतें भी 1 जुलाई से बदल सकती हैं. दिल्ली स्थित इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड और मुंबई की महानगर गैस लिमिटेड हर महीने के पहले दिन गैस की कीमतों की समीक्षा करती हैं. 1 जुलाई को सीएनजी, पीएनजी और एटीएफ की कीमतों में बदलाव हो सकता है.

आरबीआई बचत बांड दर में बदलाव

आरबीआई के फ्लोटिंग रेट सेविंग्स बॉन्ड्स में निवेश करने पर 1 जुलाई 2023 से इन पर ब्याज दर बैंकों की FD से भी ज्यादा होगी. अब बॉन्ड पर 7.35 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है, जिसे 1 जुलाई से बढ़ाकर 8.05 फीसदी किया जा सकता है. इस बॉन्ड की ब्याज दरें हर छह महीने में संशोधित की जाती हैं. इस बार ये बदलाव 1 जुलाई को होना है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!